सफाई व अन्य कर्मचारियों ने मांगों संबंधी विधायक गिलजियां को सौंपा ज्ञापन

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट – पंडित जी : म्युनिसिपल एक्शन कमेटी की और से नगर कौंसिल उड़मुड़ टांडा में सफाई और अन्य कर्मचारियों की मांगों को लेकर एक मांग पत्र हलका उड़मुड़ विधायक संगत सिंह गिलजियां को भेंट किया। यूनियन की स्थानीय प्रधान माया देवी साथ मिलकर नगर कौंसिल प्रधान हरिकृष्ण सैनी की हाजिऱी में यह मांग पत्र विधायक गिलजियां को भेंट करते को कनवीनर पंजाब कुलवंत सैनी ने ठेका प्रणाली को खत्म करने, सीवरमैन ,कंप्यूटर ऑपरेटर, माली, बेलदार, पंप ऑपरेटर और इलेक्ट्रीशियन का काम कर रहे लोगो को पक्का किया जाए,

Advertisements

नगरों में बीटो के अनुसार भर्ती करने, समय पर वेतन, बराबर काम बराबर वेतन, म्यूनिसीपल कर्मियों से महकमे के इलावा और कोई काम ना लेना, जनवरी 2004 से पैंशन स्कीम लागू करना, सफाई कर्मचारियों का स्पैशल भत्ता एक हज़ार करने, पी.एफ के पैसे मुलाजमो के खाते में जमा करवाए जाये, सफाई कर्मचारियों को दस्ताने , आई कवर इत्यादि समान उपलब्ध करवाना , कम से कम वेतन 15 हज़ार करने , और लोकल बॉडी के कर्मचारियों को रहने के लिए पक्के मकान देना इत्यादि मांगो के इलावा टांडा के सफाई सेवक जतिंदर कुमार को पक्का करवाने के लिए मांग की। विधायक गिलजियां ने यूनियन के सदस्यों को उनकी सभी मानगो की पैरवाई करने और उन्हें सरकार तक पहुंचने का भरोसा दिया।

इस मौके नगर कौंसिल प्रधान हरी कृष्ण सैनी, सुरिंदर जीत सिंह बिल्लू, प्रधान राजेश, माया देवी, जतिंदर हंस, जय गोपाल, अश्वनी कुमार, रोहित भट्टी, यशपाल, मदन लाल ,रानी, भोली, जतिंदर कुमार, मदन कुमार ,अमित गिल, दीपक मट्टू , विक्की, नीरज, ललित, पंकज खोसला, प्रदीप कुमार, रणदीप भट्टी, अजय, प्रदीप , दीपक, हैप्पी, विनोद सैनी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here