वार्ड में सफाई व्यवस्था और फागिंग को बनाया गया है यकीनी: पार्षद मेहता

MC-vikram-mehta-doing-fogging-ward5-hoshiarpur.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। वार्ड नंबर 5 जोकि शहर का अहम वार्ड है और शहर के मध्य बसा हुआ है में सफाई व्यवस्था का जहां मुकम्मल प्रबंध करने के प्रयास किए जा रहे हैं वहीं लोगों को डेंगू-मलेरिया जैसी बीमारी से बचाने के लिए फागिंग भी करवाई गई है ताकि लोग स्वस्थ्य जीवन व्यतीत कर सकें। उक्त बात पार्षद पडित विक्रम मेहता ने वार्ड में फागिंग करवाने दौरान कही।

Advertisements

उन्होंने बताया कि वार्ड के लगभग हर इलाके में फागिंग करवाई गई है, अगर कोई गली या मोहल्ला इससे वंचित रह गया हो तो लोग उनसे संपर्क कर सकते हैं ताकि वहां भी फागिंग करवाकर लोगों को राहत प्रदान की जा सके। उन्होंने बताया कि नगर निगम मेयर शिव सूद और कमिशनर हरबीर सिंह की तरफ से शहर को साफ सुथरा रखने और फागिंग करवाने को लेकर विशेष निर्देश जारी किए गए हैं, जिनके तहत वार्ड 5 को भी पूरी गंभीरता से कवर किया गया है। उन्होंने बताया कि इस कार्य में लगे कर्मचारी भी पूरी ईमानदारी के साथ अपना काम कर रहे हैं।

इस मौके पर बिंदर कुमार, दीपक कुमार, महेश कुमार, राजू कुमार, सोनू कुमार, प्रदीप कमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here