लोक इंकलाब मंच व संस्थाओं ने पत्रकार गौरी लंकेश को समर्पित मार्च निकाला

होशियारपुर, टांडा उड़मुड़,(द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट- पंडित जी : लोक इंकलाब मंच टांडा की और से सहयोगी संस्थाओ के सहयोग से स्वर्गीय पत्रकार गौरी लंकेश को समर्पित मार्च निकाल गौरी के कातिलों को सख्त सजा देने और उसकी सोच की पैरवाई करने की आवाज बुलंद की। वही देश में लगतार बढ़ रही आसहनशीलता और पत्रकारों लेखकों पर लगातार हो रहे हमलो की कड़े शब्दों में निंदा करते विरोध जताया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल के पास इक_े हुई। अलग-अलग समाज सेवी, किसान, पत्रकार, कर्मचारी संगठनों के सदस्यों ने गौरी लंकेश के हक्क में स्कूल से लेकर शिमला पहाड़ी पार्क तक रोष मार्च निकाला।

Advertisements

इस दौरान रोष प्रदर्शन में शामिल सदस्यों ने देश में बढ़ रही आ सहनशीलता, धार्मिक कटड़ता, अलप संख्यको को दबाने और पत्रकारों लेखकों को दबाने धमकाने के मामलों में हो रही वृद्धि के लिए मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की। इस मौके अपने संबोधन में हरदीप खुड्डा , अजीब द्वेदी, मंजीत सिंह खालसा, अमरजीत सिंह संधू, प्रिंसिपल अमनदीप शर्मा, जंगवीर सिंह चौहान , गुरप्रीत सिंह , सविंदर सिंह ठठी खारा , तरसेम लाल , केवल क्लोटी ने कहा के वो लोकतंत्र में विचारो का कत्ल करने वाले किसी भी सरकार के खिलाफ पत्रकार गौरी लंकेश की सोच के साथ खड़े है। इस मौके गुरप्रीत सिंह , अमरजीत सिंह , गुरपाल सिंह, इंदरजीत सिंह , लोकेश वशिष्ट , बलदेव सिंह , अमृतपाल सिंह , सुखजीत सिंह , डॉ. सविंदर कौर, मलकीत जोड़ा, राम लाल भगत , सुखनिंदर सिंह , इन्दर सुखजीत सिंह , दविंदर सिंह मूनका, अमन जोड़ा, तनवीर सिंह , बलविंदर सिंह , अमर सिंह , सरबजीत सिंह, परमानन्द द्वेदी ,मनजिंदर गोल्डी , चरणजीत सिंह गोराया , गुरप्रीत सिंह , लखविंदर मुल्तानी, शिव कुमार , परवीन कुमार , हरदीप सिंह , कुलजीत सिंह , प्रदीप कुमार , गुरनाम सिंह , तजिंदर सिंह ढिल्लों , परमजीत सिंह , अमनदीप सिंह , तृप्ता देवी ,कमलजीत कौर , मीणा कुमारी, क्रांतिका नवदीप , हरलीन, दीपिका, अनिल सफरी, राम लुभाया आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here