आम आदमी पार्टी आम जनता को बिजली कटों से राहत दे नही तो सीएम भगवंत मान इस्तीफा दें: जावेद खान  

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजनीतिक समाज सेवक जावेद खान की अध्यक्षता में एक मीटिंग हुई। इस अवसर पर जावेद खान ने पंजाब सरकार की कड़े शब्दो में निंदा की । उन्होंने कहा कि जबसे पंजाब में आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है तब से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आम आदमी पार्टी ने सत्ता में आने से पहले मुफ्त  बिजली देने का वायदा किया था लेकिन मुफ्त बिजली तो क्या देना आए दिन लम्बे-लम्बे बिजली के कट लगाकर लोगों का भयंकर गर्मी में जीना मुश्किल किया हुआ है। अगर आम आदमी पार्टी आम लोगों की होती तो इनके मन्त्री लोग खुद ए.सी. में बैठकर लोगों को गुमराह नही करते। पंजाब की जनता ने इनको दिल खोल कर वोट दिए और सत्ता में लेकर आई, लेकिन इन्होंने अपने वादे तो क्या पूरे करने थे उल्टा मंहगी बिजली के बिल लोगों के हाथों में थमा दिये।

Advertisements

महंगी बिजली के बिल भर कर भी लोगों को इस भयंकर गर्मी में राहत की सांस नहीं मिल रही है। इसकी जि़म्मेदारी मुख्यमंत्री भगवंत मान की है। आप के मुख्यमंत्री साहिब और इनके विधायक एवं मन्त्री ए.सी में बैठे हुये हैं जबकि ये लोग सत्ता में आने से पहले कहते थे कि ये आम जनता की पार्टी है। अब सत्ता में आने के बाद मुख्यमंत्री भगवंत मान और इनकी पार्टी के मंत्रियों को आज आम जनता की फिक्र क्यों नही है। छोटे-छोटे बच्चे, दुकानदार और पंजाब का हर वर्ग इन अधोषित बिजली के कटों से परेशान है। अगर मुख्यमंत्री भगवंत मान और इनके मंत्री लोगों को इतनी गर्मी में राहत नही दे सकते तो यह सब अपने पदों से इस्तीफा दें। इस अवसर पर हरजिंदर सिंह, बलवीर सिंह वीरा, संजू शर्मा, विवेक राय, दीपक सैनी, पिंकेश्वर, राघव हांडा, टोनू, शीबा, राहुल ठाकुर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here