खडक़ा स्कूल में नशीली दवाओं के दुरूपयोग के संबंधी जागरूकता सैमिनार का आयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। संदीप हंस आई.ए.एस माननीय डिप्टी कमिशनर-कम-चेयरमपर्सन जि़ला नशा मुक्ति एवं पुर्नवास सोसायटी होशियारपुर, सिविल सर्जन होशियारपुर तथा डॉ. हरबंस कौर डिप्टी मैडिकल कमिशनर होशियारपुर के दिशा निर्देशानुसार सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खडक़ा में प्रिंसीपल त्रिलोचन सिंह के सहयोग के साथ नशीली दवाओं के दुरूपयोग के संबंधी जानकारी के संबंध में जागरूकता सैमीनार का आयोजन किया गया। जिसमें काऊंसलर संदीप कुमारी ने कहा कि नशा एक मानसिक बिमारी है तथा नशे के बुरे प्रभावों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी, जिसका ईलाज सरकारी सेहत संस्थाओं में मुफ्त किया जाता है। उन्होंने कहा कि नशा मुक्ति केन्द्र सिविल हस्पताल होशियारपुर में मनोरोग माहिर डॉ. राज कुमार, सिविल दसूहा में मनोरोग माहिर, सिविल हस्पताल मुकेरियां में मनोरोग माहिर नशे के मरीज़ों का ईलाज किया जाता है। उन्होंने कहा कि नशो का प्रयोग बार बार होने वाली तथा लम्बा समय चलने वाली बीमारी है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि नशे का ईलाज नशा मुक्ति केन्द्र सिविल हस्पताल दसूहा तथा होशियारपुर जहां मरीज़ का 15-21 दिन डिटाक्सीफिक्ेशन किया जाता है, इसके उपरान्त मरीज़ को सरकारी पुर्नवास केन्द्र मुहल्ला फतेहगढ़ होशियारपुर में जहां डा. गुरविन्दर सिंह मैडिकल अफसर की देखरेख में मरीज़ को 90 दिनों के लिए रखा जाता है। इस दौरान मरीज़ की व्यक्तिगत काऊंसलिंग, ग्रुप काऊंसलिंग,आध्यात्मिक काऊंसलिंग, पारिवारिक काऊंसलिंग, मेडिटेशन, कसरत, योगा, खेलें, वॉलीबाल गेम, बैडमिंटन आदि खुला हवादार, पैसको सिक्योरिटी, अािद का प्रबन्ध है। इसके इलावा सेहत तथा परिवार भलाई विभाग पंजाब सरकार की ओर ओ.ओ.ए.टी. क्लीनिक खोले गये है, जिनकी जीभ के नीचे बुपरोनारफिन $ निलाक्सन दवाई रखकर मुफ्त ईलाज किया जाता है।

उन केन्द्रों में मरीज़ को, परिवार तथा मरीज़ की लिखती सहमति उपरान्त सारी दवाई की डायगनोस्टिक जांच की जाती है जिसके बाद ऑनलाइन प्रोसैस द्वारा शुरू की जाती है। यह केन्द्र जि़ला स्तर पर सरकार रिहैबलीटेशन सैंटर कम्पलैक्स, उप मंडल स्तर हस्पताल दसूहा, मुकेरियां, गढ़शंकर, सी.एस.सी माहिलपुर, मंड पंधेर, बुडाबढ़, टांडा, शाम चौरासी, हाजीपुर, बीनेवाल, हरियाणा, हारटा बडला (चब्बेवाल), केन्द्रीय जेल आदि में किया जाता है। अधिक जानकारी के लिए जि़ला हैल्प लाईन 01882244636 पर सम्पर्क किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here