एक नई सोच संस्था ने महिलाओं में माहवारी के लिए जागरुकता कैंप आयोजित

तलवाड़ा (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: प्रवीण सोहल। एक नई सोच संस्था ने महिलाओं में पीरियडस (माहवारी) के लिए जागरुकता कैंप लगाए गए। इसमें पीरियडस के समय साफ सफाई, सेहत का ध्यान रखना, खान-पान, सेनेटरी पैडस के इस्तेमाल, पीरियडस के बारे में गलतफहमियों को दूर करना आदि विषयों पर झुग्गी-झोंपड़ी के लोगों में जागरुकता पैदा करने का प्रयास किया गया। इस कैंप में तलवाड़ा के साथ लगते झुग्गी-झोंपड़ी के इलाके सैक्टर-1 बस स्टैंड के नज़दीक और गौशाला के नज़दीक इलाके शामिल किए गए। इसके साथ ही प्रतिज्ञा के द्वारा सैनेटरी पैडस और साबुन का वितरण किया गया।

Advertisements

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से लोगों को आयरन, फोलिक ऐसिड, विटामिन डी, पेरासीटामोल आदि दवाईयां वितृत की गईं। पीरियडस के बारे में लोगों को जागरुक करने के लिए टीम द्वारा बनायी गई वीडियो फेसबुक पे उप्लब्ध है। इन जागरुकता केम्प के सुचारू रूप से संचालन में स्वास्थ्य विभाग की टीम मेम्बर डाक पुनीता, सुरजीत, प्रिया आदि ने योगदान दिया। प्रतिज्ञा की तरफ से शिवम बक्शी, नरिंदर पुरी, स्वान्ती पुरी, गीतिका पुरी, योगेश कौंडल, प्रीती शर्मा, मोनिका ठाकुर, ममता शर्मा, ईशू शर्मा, प्राची, अमन सिक्का, रश्मि कश्यप आदि ने अपना योगदान दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here