पंजाब ने एक चमकता हुआ सितारा व बूढ़े मां-बाप ने इकलौता पुत्र खो दिया: जावेद खान

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजनीतिक समाज सेवक जावेद खान ने एक प्रैस नोट जारी कर सिद्धू मूसेवाला को श्रद्धांजलि देते हुये कहा कि यह एक बहुत दुःख की बात है कि पंजाब ने एक चमकता हुआ सितारा खो दिया है। उन्होंने कहा कि बूढ़े मां-बाप का इकलौता पुत्र उनको सारी जि़न्दगी रोने के लिए अकेला छोड़ गया जो उनका एकमात्र सहारा था और गैंगवार की बलि चढ़ गया। जब मुख्यमंत्री भगवंत मान ने सिक्योरिटी में कटौती की थी तो खुफिया एजेंसियों को मालूम था कि मूसेवाला को गैंगस्टरों से धमकियां मिल चुकी थी पर खुफिया एजेंसियों की एक बड़ी चूक हुई जिसके कारण सिद्धू मूसेवाले को अपनी जान गंवानी पड़ी।

Advertisements

इस अवसर पर जावेद खान तथा हरजिन्दर सिंह ने कहा कि पंजाब की आम जनता सुरक्षित नही है। अगर पंजाब के मुख्यमन्त्री योगी जैसे होते तो पंजाब में माफिया राज समाप्त हो जाता क्योंकि  मुख्यमंत्री योगी जी ने यू.पी में सबसे पहले माफिया राज पर ही नकेल कसी थी। आज यू.पी में अपराधी अपराध करने से पहले सौ बार सोचते है, परन्तु सरकार की सख्ती उन्हें आगे  बढ़ने नहीं देती। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवन्त मान को मानवता के नाते से सिद्धू मूसेवाला  के माता पिता से मिल कर संवेदना प्रकट करनी चाहिए और जो लोग इस घटना के लिए जि़म्मेदार हैं, उन पर सख्त से सख्त कारवाई करनी चाहिए । इस अवसर हरजिन्दर सिंह, विपिन ठेकेदार, मनी ठाकुर, गिन्नी पंडित, पिंकेश्वर राय आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here