संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन ने स्वच्छ भारत तहत बस स्टैंड व सिविल अस्पताल में की सफाई

होशियारपुर, दसूहा,(द स्टैलर न्यूज़): स्वच्छ भारत अभियान तहत संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन द्वारा स्थानीय बस स्टैंड व सिविल अस्पताल में पूरी साफ सफाई की गई। इस अवसर पर एस.डी.एम हिमांशु अग्रवाल ने बस स्टैंड में पहुंच कर सफाई का आरंभ करवाया। इस अवसर पर तहसीलदार हरकर्म सिंह तथा बी.डी.पी.ओ शुक्ला देवी उपस्थित थे। संत निरंकारी चैरीटेबल फाउंडेशन के अधीन दसूहा संयोजक डा.एसपी सिंह की अगुवाई में सेवादल के भाई बहनों व बाल सेवादल के बच्चों ने हाथों में झाड़ू, तसले, फर्नेल, क्लीनर व सफाई के अन्य औजारो को साथ लेकर सफाई को मानवी सेवा में रूप करते नजर आए।

Advertisements

इस अवसर पर सेवादल संचालक रेशम सिंह व शिक्षक सुख लाल द्वारा सेवादल के भाई बहनों की टीमें बनाकर दलजीत कुमार व प्रकाश सिंह को इंचाज बनाकर सिविल अस्पताल तथा बस स्टैंड के अलग-अलग हिस्सों में पूर्णता से सफाई की गई । इस अवसर पर सफाई करते हुए वर्दियों में निरंकारी सेवादार लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। बस स्टैंड में पीने वाले पानी के स्थान पर तथा अन्य जगहों बुरी तरह पसरी हुई गंदगी को साफ कर रहे निरंकारी श्रद्धालु लोगों की प्रशंसा के पात्र बन रहे थे । इस अवसर पर प्रशासनिक अधिकारियों ने निरंकारी मिशन के अधिकारियों की भरपूर प्रशंसा की।

इस अवसर पर एस.डी.एम हिमांशु अग्रवाल, तहसीलदार हरकर्म सिंह, बी.डी.पी.ओ शुक्ला देवी, परमिंदर बिट्टू ब्लाक प्रधान कांग्रेस, ललित सरोच पिंकू के अतिरिक्त बड़ी संख्या में निरंकारी सेवादार उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here