मुख्यमंत्री श्री दरबार साहिब में हुए नतमस्तक, राज्य की अमन-शान्ति, तरक्की और ख़ुशहाली के लिए की अरदास

अमृतसर/चंडीगढ़(द स्टैलर न्यूज़): पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान आज श्री हरिमन्दर साहिब में नतमस्तक हुए और परमात्मा के समक्ष राज्य की अमन-शान्ति, तरक्की और ख़ुशहाली के लिए अरदास की। पवित्र स्थान पर माथा टेकने के बाद मुख्यमंत्री ने कहा, “मैं युगों-युग अटल श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के समक्ष श्रद्धा से अपना सिर झुकाया और अरदास की कि मेरी सरकार का हर कदम पंजाब को देश का अग्रणी राज्य बनाने और यहां के लोगों की भलाई के प्रति समर्पित हो।“ मुख्यमंत्री ने कहा कि श्री हरिमन्दर साहिब और श्री अकाल तख़्त साहिब लंबे समय से सांसारिक और आध्यात्मिक शक्तियों का स्रोत रहे हैं। उन्होंने कहा कि सिर्फ़ सिख ही नहीं बल्कि हर पंजाबी महान गुरू साहिबान की बख़शीश प्राप्त इस पवित्र स्थान से शक्ति हासिल करता है। भगवंत मान ने अरदास की कि राज्य में सांप्रदायिक सदभावना, अमन-शान्ति और भाईचारक सांझ की जड़ें और मज़बूत हों और पंजाब हर क्षेत्र में देश का नेतृत्व करे।

Advertisements

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के लोगों ने उनकी सरकार को बड़ा जनादेश दिया जिस कारण लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए वह परमात्मा की रहमतें हासिल करने हेतु इस पवित्र स्थान पर नतमस्तक हुए हैं। भगवंत मान ने कहा कि वह इस स्थान पर परमात्मा का आशीर्वाद प्राप्त करने के बाद अपने आप को खुशकिस्मत समझते हैं और यहाँ आने से उनको राज्य के लोगों की सेवा मिशनरी भावना के साथ करने के लिए नये उत्साह और जोश से भर दिया है। इसके बाद मुख्यमंत्री ने श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह के साथ विस्तार में मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने राज्य को पेश सामाजिक और धार्मिक मसलों पर विचार-विमर्श किया। भगवंत मान और श्री अकाल तख़्त साहिब के जत्थेदार ने राज्य को तरक्की को नयी राह पर डालने के लिए नौजवानों के अधिक सम्मिलन वाले मसलों पर भी चर्चा की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here