मानव सेवा ही है भाविप सदस्यों के जीवन का उद्देश्य: संजीव अरोड़ा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। भारत विकास परिषद के सदस्य नरिंदर भाटिया ने प्रधान एवं प्रमुख समाज सेवी संजीव अरोड़ा की प्रेरणा से अपनी पौत्री वृंदा भाटिया का जन्मदिन सांझी रसोई में मनाया गया। इस मौके पर उन्होंने जिला रैड क्रास सोसायटी को आर्थिक मदद प्रदान की और कहा कि वे अन्य खुशी के मौकों को भी सांझी रसोई में सांझा करेंगे। इस अवसर पर अरोड़ा ने कहा कि भाविप सदस्यों द्वारा एक तरफ जहां सिविल अस्पताल में जरुरतमंद मरीजों के साथ अपनी खुशियां सांझा की जाती हैं वहीं सांझी रसोई में जरुरतमंदों को भोजन खिलाना भी उन्होंने जीवन का अभिन्न अंग बना लिया है। अरोड़ा ने कहा कि भारत विकास परिषद द्वारा भारतीय संस्कृति के प्रचार प्रसार एवं मानव सेवी कार्यों के तहत समय-समय पर गतिविधियां चलाई जाती हैं।

Advertisements

उक्त प्रकल्प भी उन्हीं का हिस्सा हैं। इस मौके पर आज्ञापाल सिंह साहनी व राजीव बजाज ने कहा कि जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से जिलाधीश-कम-चेयरमैन जिला रैडक्रास सोसायटी संदीप हंस एवं सचिव नरेश गुप्ता की अगुवाई में यह अभियान निर्विघ्न चल रहा है। क्योंकि, इस नेक कार्य में शहर निवासियों का सराहनीय सहयोग ही इसे सफलतापूर्वक चलाने में सहायी साबित हो रहा है। उन्होंने भाटिया परिवार को बेटी वंदा का जन्मदिन सांझी रसोई में बनाने के लिए उनका धन्यवाद किया। इस मौके पर नरिंदर भाटिया ने कहा कि जब वे पिछली बार यहां आए थे तो उन्हें एहसास हुआ था कि यह कार्य कितना नेक है और उन्हें इसका भाग बनने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। इसलिए उन्होंने प्रण किया था कि वे खुशी के मौके यहां आकर मनाएंगे। इस दौरान जिला रैडक्रास सोसायटी की तरफ से उन्हें सम्मानित किया गया। इस अवसर पर भाविप सचिव राजिंदर मोदगिल, वृंदा के पिता इशांत भाटिया, माता शिवानी भाटिया, दादी कांता भाटिया, ताई मीना रानी, विनोद ओहरी, करमजीत कौर एवं सरबजीत आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here