सब्जी, फल और फूल स्टोर करके आमदन में बढ़ौतरी करें: डा. जसविंदर सिंह

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। बागबानी विभाग पंजाब राज्य में किसानों को रिवायती फसलों की वजाए बागबानी फसलों जैसे कि फल, सब्जियां व फूल आदि की काश्त को बढ़ाने के लिए जिमींदारों की भलाई के लिए कई स्कीमें लागू करके उत्साहित करते आ रहे हैं ताकि खेती विभिन्नता अधीन न र्सिफ किसानों की आमदन बढ़ाई जा सके, बल्कि राज्य के कुदरती सोमों जैसे कि मिट्टी, पानी आदि की संभाल भी की जा सके। इसको मुख्य रखते हुए बागबानी विभाग द्वारा फसलों की तुड़ाई उपरांत संभाल के लिए खास तौर पर छोटे और सीमित जिमींदारों के लिए उनके खेतों में ही छोटे कोल्ड रूम (आन फार्म कोल्ड रूम) स्कीम राष्ट्रीय कृषि विकास योजना अधीन पास करवाई गई है।

Advertisements

इसको मुख्य रखते हुए डा. जसविंदर सिंह, उप डायरैक्टर बागबानी होशियारपुर ने बताया कि इस कोल्ड रूम जिसकी समरथा करीब 3 मी. टन है। इस स्कीम अधीन विभाग द्वारा आन फार्म कोल्ड रूम बनवाने के लिए 1.50 लाख रुपए की सब्सिडी का उपबंध है और उनके द्वारा समूह जिमींदारों को अपील की है कि इस स्कीम का अधिक से अधिक लाभ लाने के लिए अपने ब्लाक के बागबानी विकास अधिकारी के साथ संपर्क किया जाए और उन्होंने बताया कि आने वाला जुलाई महीना जोकि नए बाग लगाने के लिए ठीक है। इस लिए संबंधित ब्लाक के बागबानी विकास अधिकारी के साथ संपर्क कर लिया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here