युवाओं को क्रिकेट के साथ जोडऩे में अहम योगदान दे रहे हैं पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी: तीक्षण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी के प्रधान व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी की अगुवाई में 17वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी ओपन सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट खालसा सीनियर सैकेंडरी स्कूल की ग्राउंड मोहल्ला कीर्ति नगर होशियारपुर में करवाया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रधान व पूर्व राष्ट्रीय क्रिकेटर कुलदीप धामी ने बताया कि इस टूर्नामैंट में पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्षण सूद, कबड्डी प्रमोटर सरफराज सिंह सफी हीर, सतप्रीत सिंह साबी और स्व. कंवरजीत सिंह कमल के पिता जगीर सिंह, माता सतवंत कौर, नवदीप सिंह जंड यू.एस.ए विशेष तौर पर उपस्थित हुए। इस टूर्नामैंट में पूरे पंजाब से करीब 70 खिलाडिय़ों ने भाग लिया।

Advertisements

धामी ने बताया कि टूर्नामैंट में मिर्जा पिपलांवाला ने 17वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी ओपन सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट अपने नाम किया और उपविजेता सुनील चौहाल, तीसरे स्थान पर गोलू होशियारपुर तथा चौथे स्थान पर प्रिंस रहा। इस मौके पर विजेता खिलाड़ी को 7100 रुपए, उपविजेता को 3100 रुपए, तीसरे व चौथे स्थान पर रहने वाले खिलाडिय़ों को 1100-1100 रुपए तथा ट्राफियों के साथ सम्मानित किया गया। इस मौके पर तीक्षण सूद ने विजेता खिलाडिय़ों व सोसायटी के प्रधान कुलदीप धामी को इस टूर्नामैंट की बधाई दी।

इस मौके पर तीक्षण सूद ने कहा कि प्रधान कुलदीप धामी की तरफ से 17वां वार्षिक कंवरजीत सिंह कमल यादगारी ओपन सिंगल विकेट क्रिकेट टूर्नामैंट करवाना एक सराहनीय कदम है जिससे वह युवाओं को नशे से दूर रखने में अपना अहम योगदान दे रहे हैं। इस अवसर पर नारायण सिंह, गुरविंदर सैनी, दलजीत सिंह, रमन रोकी, अमित कुमार, गगनदीप काला, गुरिंदर हनी, अशीष सोनू, उदय सिंह, उमेश गुप्ता, कमलदीप, सनम शर्मा, अमन शर्मा, क्रिकेट कॉमेंटेटर विशाल धर्मकोट आदि मौजूद थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here