शहर और आसपास के इलाकों में कामकाज कर रहे एवं धूम रहे आशंकित लोगों की जांच करे प्रशासन: समूह संस्थाएं

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जिला होशियारपुर की समूह धार्मिक, सामाजिक एवं व्यापारिक संगठनों के पदाधिकारियों एवं होशियारपुर निवासियों के एक वफद के द्वारा व्यापार मंडल होशियारपुर के अध्यक्ष श्री गोपीचंद कपूर जी एवं भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री अजय कुमार एडवोकेट जी की अध्यक्षता में डिप्टी कमिश्नर होशियारपुर संदीप हंस जी को शहर में प्रतिदिन बड़ी गिनती में घूम रहे और काम धंधे कर रहे आशंकित एवं अजनबी व्यक्तियों की जांच पड़ताल करने हेतु एक ज्ञापन सौंपा गया। इस दौरान व्यापार मंडल होशियारपुर, भगवान वाल्मीकि शक्ति सेना पंजाब, नई सोच वेल्फेयर सोसाइटी, भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना पंजाब, श्री गुरु रविदास सेना पंजाब, वीर हकीक़त राय सेवा सोसाइटी, एस.ए.एन जैन सभा, एस.एस जैन सभा, बालाजी क्रांति सेना, भारत विकास परिषद्, श्री बालाजी परिवार, श्री राम राज्य परिषद्, श्री राम लीला कमेटी, नवीं सोच गौधाम, भाई कनैहया जी ब्लड बैंक, खत्री सभा, अग्रवाल सभा, सूद सभा, श्री ब्राह्मण सभा, सिख वेलफेयर सोसाइटी, विश्व हिन्दू परिषद्, संघर्ष कमेटी होशियारपुर, सर्राफा एसोसिएशन, स्वर्णकार एसोसिएशन, होलसेल कपड़ा एसोसिएशन, रिटेल कपड़ा एसोसिएशन, होलसेल मनियारी एसोसिएशन, रिटेल मनियारी एसोसिएशन, होशियारपुर डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन, बर्तन एसोसिएशन, होलसेल मेडिक़ल एसोसिएशन,  रेडीमेड गारमेंट्स एसोसिएशन, शूज़ एसोसिएशन, होलसेल करियाना एसोसिएशन, रिटेल करियाना एसोसिएशन मोटर पाट्र्स एसोसिएशन, इलेक्ट्रिकल्स एसोसिएशन  इलेक्ट्रॉनिक्स एसोसिएशन, रस्सा बाण एसोसिएशन, डिस्पोज़ेबल एसोसिएशन, जनरल मर्चेंट्स एसोसिएशन, हलवाई एसोसिएशन, बेकरी एसोसिएशन, बरोज़ा एसोसिएशन, मोबाईल एसोसिएशन, कम्प्य़ूटर एसोसिएशन, महावीर सेतु सब्ज़ी मंडी यूनियन,  फोटो क्लब एसोसिएशन, फ़ोटोग्राफऱ एसोसिएशन एवं अरोड़ा वेल्फेयर सोसाइटी के सदस्यों ने भाग लिया।

Advertisements


इस अवसर पर अपने विचार करते हुए इन नेताओं ने एक संयुक्त बयान में कहा कि होशियारपुर के अंदर पिछले काफी समय से बहुत बड़ी गिनती में शकी एवं अजनबी व्यक्तियों की भीड़ लगातार बढ़ती जा रही है। यह व्यक्ति विशेष तौर पर शहर के अंदर रेहड़ी फड़ी लगाकर सब्जियां एवं फल बेचते नजर आते हैं। इसके अतिरिक्त यह लोग शहर में विभिन्न प्रकार के रोजगार कार्यों में शामिल हो चुके हैं। उन्होंने कहा कि बीते दिनों टांडा हलके के अंदर जब 25 के करीब गोवंश को बहुत बुरी तरह से कत्ल करके शहर एवं प्रदेश का शांत मई माहौल खराब करने की कोशिश की गई थी उस वक्त भी इस केस में गिरफ्तार किए गए 10 के करीब सभी दोषी गैर पंजाबी थे एवं गैर कानूनी ढंग से पंजाब में रह रहे थे और पंजाब पुलिस के द्वारा उन्हें बहुत मुश्किल से अन्य राज्यों से जाकर गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही कुछ दिन पहले अमृतसर पुलिस के द्वारा अमृतसर रेलवे स्टेशन के बाहर रेहड़ी फड़ी लगाकर शिकंजी बेच रहे दो गैर पंजाबी व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया जो कि सारी जासूसी कर के पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन आईएसआई को भेज रहे थे। कुछ दिन पहले गुरदासपुर पुलिस के द्वारा भी ग़ैर क़ानूनी तरीके से एक घर में किराए पर रह रहे गैर पंजाबी औरतों एवं मर्दों को गिरफ्तार किया गया जिनके पास से बहुत बड़ी गिनती में गैरकानूनी हथियार, मादक पदार्थ हेरोइन एवं करेंसी बरामद की गई थी।

दो दिन पहले ही नवांशहर के भीतर हुई एक वारदात में पुलिस के द्वारा उत्तर प्रदेश के सहारनपुर के रहने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया जिसने नवांशहर के ही एक व्यापारी से लाखों रुपए की फिरौती की मांग की थी और ऐसा ना करने की सूरत में उसको और उसके परिवार को जानी नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी। फिरौती की रकम लेने आए इस व्यक्ति को जब पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया तो उसके द्वारा पंजाब पुलिस के एक मुलाजिम की टांग में ही गोली मार दी गई। इन घटनाओं के अतिरिक्त पंजाब के पठानकोट, मुकेरिया एवं बटाला जिले में भी लव जिहाद के केस सामने आए हैं जिसमें गिरफ्तार किए गए सभी दोषी गैर पंजाबी थे और इस कारण अभी तक इन शहरों का माहौल तनावपूर्ण बना हुआ है। उन्होंने कहा कि गैर पंजाबी लोगों की लगातार बढ़ रही गिनती से शहर एवं प्रदेश की शांति चाहने वाले अमन पसंद नागरिक चिंतित हैं कि कहीं यह लोग शहर एवं पंजाब के शांतिपूर्ण माहौल को आग ना लगा दे इसलिए वह प्रशासन से यही मांग करते हैं कि जिले के अंदर आकर किराए के घर या दुकान लेने वाले हर गैर पंजाबी व्यक्ति की पूरी तरह से जांच पड़ताल की जाए ताकि उसकी असली नागरिकता को जाना जा सके। परंतु ऐसा कोई भी सबूत पेश ना करने वाले व्यक्ति के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए इसके साथ ही गैर पंजाबियों को किराए पर घर एवं दुकाने देने वाले मालिकों को भी कानूनी तौर पर पूर्णत: पाबंद किया जाए कि वह अपने किरायेदारों की पूरी जानकारी लोकल पुलिस प्रशासन को अवश्य दें और ऐसा ना करने की सूरत में इन मकान मालिकों के खिलाफ भी सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर नई सोच वेलफेयर सोसाइटी के अध्यक्ष अश्वनी गेंद जी, जैन सभा होशियारपुर से श्री उमेश जैन, शिवरात्रि एवं उत्सव कमेटी होशियारपुर के अध्यक्ष श्री हरीश खोसला जी, भगवान वाल्मीकि क्रांति सेना पंजाब के प्रदेशाध्यक्ष श्री सरवन गिल जी, श्री गुरु रविदास सेना पंजाब के अध्यक्ष श्री दिलबर सिंह जी, बार एसोसिएशन होशियारपुर से एडवोकेट श्री अमित कोहली जी, एडवोकेट राजन थापर जी, बाबा लाल दयाल प्रचार मंडल से सुरेश भाटिया, बजरंगी सैना से मधुसूदन तिवारी, रजनीश टंडन, शिव कुार काकू, सुशील पडियाल, संदीप सिंह पाहवा, कमलजीत सेतिया, अशोक मेहरा पार्षद, हरभजन पाल, राजीव महाजन, राजिंदर मोदगिल, यशपाल शर्मा, टोनू सेठी, अमन सेठी, लक्की भाटिया, डिस्ट्रीब्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष रोहित प्रभाकर इत्यादि मुख्य तौर पर उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here