दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की और से दो दिवसीये लगाया गया समर कैंप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान की और से गौतम नगर स्थित आश्रम में दो दिवसीये समर कैंप लगाया गया हैे। कैंप के पहले दिन में आशुतोष महाराज जी की शिष्या साध्वी सुश्री प्रजीता भारती ने समर कैंप में पहुंचे बच्चों को नैतिक मूल्यों, पर्यावरण संरक्षण के अंर्तगत जल की महानता एवं सफाई के बारे में बताया। इसी के साथ बच्चों को शिक्षाप्रद गमेस भी करवाई गई। अलग- अलग गतिविधियों के माध्यम से बच्चों को मौज मस्ती भी करवाई।

Advertisements

आगे साध्वी जी ने कहा कि शिक्षित करने के लिए बच्चों की अवस्था, उनके भाव समझने के लिए उनके स्तर पर उतरना पड़ता है। उन्होंने कहा कि आपका घर हो यां समाज हो सभी को संगठन होने की आवश्यकता है। बच्चों को सर्तक करते हुए कहा कि आज पर्यावरण व जल की समस्या विश्व स्तरीय हो चुकी है। खास कर हमारे देश में बढती जा रही है। जो चिन्ता का विषय है। इसलिए हमें अधिक से अधिक पेड़ लगाने चाहिए व अपने आस -पास की सफाई का भी ध्यान रखना चाहिए। अगर घर में, स्कूल यां कहीं भी पानी व्यर्थ बह रहा हो तो नल को उसी समय बन्द कर देना चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here