सतगुरु ही जीवन नैया को पार करवा सकते हैं: दीन दयालु जी

होशियारपुर( द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट: राकेश भार्गव: गुरु शिष्य परिवार द्वारा करवाए एक दिवसीय धार्मिक कार्यक्रम में विशेष रूप से हरिद्वार से पहुंचे उनके सद्गुरु भागवत भूषण स्वामी दीन दयालु जी महाराज ने दविंद्र मोहन बिंदा के निवास स्थान पर ज्ञान गंगा में भक्तों को सराबोर करते हुए कहा कि मनुष्य जीवन 84 लाख योनियों को पार करने के बाद प्राप्त हुआ है। इस जीवन का लक्ष्य क्या है? हम वही समझ नहीं पाए हैं । तो लक्ष्य तक पहुंच कैसे सकते हैं। हम भगवान द्वारा प्रसारित माया जाल में फंस कर पुनः अंधकार की ओर जा रहे हैं। उन्होंने गुरु शब्द का अर्थ समझाते हुए बताया कि जो अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाए वही सद्गुरु है। उन्होंने कहा कि जब तक प्रकाश हमारे भीतर नहीं होता, हमारा जीवन सफल होने वाला नहीं है।

Advertisements

उन्होंने उपस्थित भक्तों का मार्गदर्शन करते हुए कहा कि हमें धर्म का पल्ला सजग रहते हुए पकड़ना चाहिए। उन्होंने उपस्थिति को अपनी नेक कमाई में से कुछ ना कुछ धर्म के कार्यों में लगाते रहने की अपील की। उन्होंने पाश्चात्य जीवन शैली से बाहर आने की प्रेरणा भी की। इस मौके अन्य के अलावा नीलम, डॉ मोहित, रोहित, रिचा, प्रियंका, मेनका, रघु शर्मा, राकेश शर्मा, शशि, सुरेंद्र शर्मा, कुसुम शर्मा, विद्या रतन, अभिनव, अभिनंदन, शशीकांत, किरण  बाला, जय भगवान, पुष्पेंद्र शर्मा, सुरक्षा, सुनीता शर्मा, संतोष मेहता, सुनीता ठाकुर आदि उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here