महाराणा प्रताप की शिक्षा सिर्फ राजपूत के लिए नहीं बल्कि समूह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत: जिम्पा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। राजपूत सभा होशियारपुर की तरफ से महाराणा प्रताप भवन सूरज नगर में समूह राजपूत सभा की और से 482वीं जयंती समारोह बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस मौके पर सभा के समस्त सदस्यों ने भाग लेकर समारोह की शोभा बढ़ाई। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित हुए और उन्होंने ज्योति प्रज्जवलित करके महाराणा प्रताप के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित करके उन्हें श्रद्धासुमन भेंट किए। इस दौरान श्री जिम्पा ने कहा कि महाराणा प्रताप की शिक्षा केवल राजपूत के लिए नहीं है बल्कि वे समूह समाज के लिए प्रेरणा स्रोत थे।

Advertisements

482वीं महाराणा प्रताप जयंती हर्षोल्लासपूर्वक संपन्न

उन्होंने कहा कि राजपूतों की पहचान केवल समाज के प्रति ही नहीं बल्कि देश में उनका एक बहुमूल्य योगदान भी देखा गया है। इस मौके पर वशिष्ट अतिथि ठाकुर रघुनाथ सिंह राणा (पूर्व चेयरमैन माध्यम उद्योग विकास बोर्ड पंजाब) ने कहा कि सामाजिक कार्य के लिए अगर संस्था को आगामी समय में जरुरत पड़ेगी तो वे बढ़चढ़ अपना योगदान देने के लिए तत्पर रहेंगे। इस दौरान राजपूत समाज के लिए अपनी अहम भमिका निभाने वाले बहुत सी महान शख्सियतों ने समारोह में शिरकत की व श्रद्धासुमन अर्पित किए। इन शख्सियतों को मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री जिम्पा द्वारा सम्मानित किया गया और राजपूत भवन के लिए 3 लाख रुपये की ग्रांट देेने की भी घोषणा की गई।

इसी दौरान सभा सदस्यों ने महाराणा प्रताप चौक पहुंचकर प्रतिमा पर फूल मालाएं पहनाकर महाराणा को नमन किया। इस मौके पर नगर परिषद के पूर्व प्रधान अजय मोहन बब्बी, सरपंच ठाकुर नरवीर सिंह नंदी, राजपूत सभा की तरफ से मास्टर जसवीर सिंह कंवर चेयरमैन, प्रधान गुरबख्श राय ठाकुर, कप्तान सुभाष डडवाल महासचिव, ठाकुर मीर सिंह मन्हास कोषाध्यश, अजय राणा मिडिया प्रभारी, एडवोकेट शमशेर सिंह परमार पूर्व प्रधान, नेत्र चन्द चंदेल पूर्व महासचिव, ठाकुर सरजीवन सिंह पूर्व प्रधान, डा. जसवीर परमार सीनियर उपप्रधान, बूटा राम जसवाल, ठाकुर भाग सिंह पूर्व कोषाध्यक्ष, मनु ठाकुर, इन्दु चन्देल, राजीव ठाकुर मंच संचालक, सुदर्शन ठाकुर, ठाकुर संत सिंह, कँवर जसवीर सिंह, सतीश जसवाल, दिलबाग कँवर, कमल राणा, एडवोकेट एसपी राणा, बीएस डडवाल, विक्रम पटियाल, विवेक ठाकुर व आशीष ठाकुर आशू सहित बड़ी संख्या में बिरादरी से संबंधित नेता एवं गणमान्य लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here