राजस्थान सरकार कन्हैया लाल के हत्यारों को तुरंत फांसी दे: जावेद खान 

होशियारपुर, (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना सर्व धर्म पार्टी के जिला प्रधान कि अध्यक्षता में बैठक हुई। इस अवसर पर जावेद खान ने कहा कि राजस्थान के उदयपुर में  दिन दिहाड़े कन्हैयालाल की निर्मम हत्या की उनकी पार्टी कड़े शब्दों में निंदा करती है। उन्होने आगे कहा कि कुछ दिन पहले बी.जे.पी. प्रवक्ता नुपुर शर्मा ने मुहम्मद (सअब) के बारे में गलत टिप्पणी की थी, जिससे पूरी दुनिया में आक्रोश फैल गया था। उन्होने कहा कि इसके बाद बीजेपी ने नुपुर शर्मा को पार्टी से बर्खास्त कर दिया और कानूनी कारवाई भी की थी तथा नुपुर शर्मा ने माफी भी मांग ली थी फिर भी इनको बार-बार धमकियां दी जा रही हैं। बड़ी शर्म की बात है कि कुछ कट्टरपंथी हिंसा का सहारा ले कर इस्लाम को बदनाम करने में लगे हुए हैं, जबकि इस्लाम अमन, शांति तथा इंसानियत का धर्म है।

Advertisements

नुपुर शर्मा ने पहले ही अपने बयान पर माफी मांग ली है और इस्लाम कहता है कि माफी मांग लेने वाले के गुनाहों को अल्लाह माफ कर देता है, परन्तु कुछ कट्टरपंथियों की बजह से हमारे हिंदुस्तान की बेटी को आतंकवादियों से भी धमकियां मिल रही हैं। इसी कारणवश केन्द्र सरकार ने उनको सुरक्षा उपलब्ध करवाई है। अगर उनके पास पुलिस सुरक्षा ना होती तो जैसा राजस्थान में कन्हैया लाल के साथ हुआ नुपुर शर्मा के साथी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। संविधान में लिखा है कि कोई भी किसी का भी समर्थन कर सकता है, मगर कट्टरपंथियों ने माहौल खराब करने के लिए टेलर कन्हैया लाल की निर्मम हत्या कर दी। शिव सेना सर्व धर्म पार्टी इस प्रकार की धटनाओं को सहन नहीं करेगी। इस अवसर पर जावेद खान ने राजस्थान सरकार से कन्हैया लाल के हत्यारों के लिए फांसी की सजा और कन्हैया लाल के परिवार के लिए 2 करोड़ की आर्थिक सहायता की मांग की। इस अवसर पर हरजिंदर सिंह, राहुल हांडा, राधव हांडा तथा जसकरन सिंह आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here