श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान के कारण कश्मीर आज भी भारत का अभिन्न अंग: तीक्ष्ण सूद

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पूर्व  कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद  द्वारा जारी प्रेस नोट में कहा कि डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जयंती हम सब आज मना रहे हैं।  जिन्होंने अपना बलिदान देकर कश्मीर को भारत के साथ जोड़े रखा। सूद ने कहा कि डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक विलक्षण बुद्धि वाले  प्रखर  राष्ट्रवादी नेता थे। आजादी के बाद कांग्रेस के एक परिवार तक सीमित होने तथा देश के हितों का ध्यान ना रखने के कारण उन्हें जनसंघ की स्थापना की करनी पड़ी तथा राष्ट्रभक्ति का झंडा बुलंद किया।

Advertisements

डॉ मुखर्जी ने  देश हित की खातिर कांग्रेस तथा मंत्री पद को  छोड़ा तथा कश्मीर के बारे में संपूर्ण विलय के लिए एक देश में दो विधान, दो प्रधान और दो निशान नहीं चलेगे नारा लगाते हुए परमिट सिस्टम तोड़कर माधोपुर से जम्मू कश्मीर में प्रवेश किया। आज उनके बलिदान के कारण ही जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी की सोच को आगे बढ़ते हुए नरेंद्र मोदी की सरकार ने संविधान की धारा 370 खत्म करके कश्मीर के मुद्दे को सदा-सदा के  लिए समाप्त किया है। उन्होंने कहा कि डॉ मुखर्जी सदैव ही  राष्ट्रपुरुष   के नाम से याद रखे जांएगे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here