तरलोचन सिंह ने नए उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा के रूप में संभाला कार्यभार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। तरलोचन सिंह ने बुधवार को नए उप जिला शिक्षा अधिकारी एलीमेंट्री शिक्षा के रूप में कार्यभार संभाला है। इससे पूर्व वह सीनियर सेकेंडरी स्कूल खड़का कला में अपनी सेवाएं दे रहे थे ।जिला शिक्षा अधिकारी डॉक्टर संजीव गौतम ने उन्हें पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया। पदभार ग्रहण करने के उपरांत तरलोचन सिंह ने विभाग के कर्मचारियों व विभिन्न संगठनों के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका मुख्य ध्येय जिले भर के विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा देना, विभाग के प्रत्येक अध्यापक व अन्य कर्मचारियों को समस्या रहित सुरक्षित वातावरण मुहैया करवाना है।

Advertisements

तरलोचन सिंह ने कहा कि हम सब मिलकर जिला शिक्षा विभाग को एक श्रेष्ठ विभाग बनाएंगे। उन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि केवल पैसा लेना ही करप्शन नहीं है बल्कि काम न करना भी एक करप्शन ही है। यहां हमारा परिवार पला पढ़ा है तो हम यहां के लिए तन मन धन से समर्पित होकर अपना कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि हमें अपने क्षेत्र के प्रत्येक बच्चे को सक्षम बनाना है। जो बच्चे स्कूल छोड़ चुके हैं या स्कूल से बाहर हैं अर्थात किसी भी विद्यालय में जिन बच्चों का नामांकन नहीं हुआ है उनको विद्यालय तक लाना ही हमारी प्राथमिकता रहेगी।इस अवसर पर उप जिला शिक्षा अधिकारी सेकेंडरी शिक्षा राकेश कुमार, प्रिंसिपल धीरज विशिष्ट, प्रिंसिपल जरनैल सिंह, प्रिंसिपल राजन अरोड़ा, सुपरिंटेंडेंट सतीश कुमार, लेक्चरर बुधराम, प्रिंसिपल मृदुला शर्मा, प्रिंसिपल हरजिंदर कौर,प्रिंसिपल संजीव कुमार, जगजीत सिंह, सरबजीत सिंह कंग , जगविंदर सिंह, रजनीश कुमार गुलियानी, राजीव शर्मा, एवं कार्यालय का स्टाफ उपस्थित था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here