नीली बत्ती वाली एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट की गाड़ी बनी चर्चा का विषय

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: समीर सैनी। तहसील कम्पलैक्स में एक नीली बत्ती लगी स्विफ्ट कार इन दिनों खासी चर्चा का विषय बनी हुई है। एक तो कार पर एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट की तख्ती और ऊपर से नीली बत्ती इसे और भी आकर्षित बन देते हैं। एक तरफ जहां सरकार की हिदायतों अनुसार वीआईपी कल्चर पर रोक लगाते हुए कार पर लाल एवं नीली बत्ती लगाने पर रोक लगाई गई है और कुछेक ही पोस्टों को लाल एवं नीली बत्ती लगाए जाने की अनुमति दी गई है।

Advertisements

यहां तक कि सीएम पंजाब की गाड़ी पर भी कोई बत्ती नहीं लगी हुई है। लेकिन तहसील में खड़ी इस कार को देखकर लगता ही नहीं कि सरकार के आदेश यहां लागू होते होंगे। कार संबंधी जानकारी जुटाई गई तो पता चला कि यह गाड़ी नायब तहसीलदार निर्मल सिंह की है और उनके द्वारा ही एग्जिक्यूटिव मैजिस्ट्रेट की तख्ती एवं नीली बत्ती (बैटन) लगाई गई है। इस बारे में जब साहिब से बात की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें बाहर जाना पड़ता है तथा कई बार जरुरत पड़ जाती है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि इससे पहले वे गुरदासपुर में रहे हैं और वहां पर सभी ने लगा रखी थी। एक अन्य सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उन्होंने जानबूझकर नहीं लगाई है तथा अगर इस पर मनाही है तो वे इसे उतार देंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here