मानवता मंदिर में मनाया गया गुरु पूर्णिमा महोत्सव, भटनागर परिवार ने 10वीं के बच्चों को दी स्कॉलरशिप

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गुरु पूर्णिमा के शुभ अवसर पर मानवता मंदिर में फकीर लाइब्रेरी चैरीटेबल ट्रस्ट की तरफ से प्रधान व कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा की अगुवाई में महोत्सव आयोजित किया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे श्रद्धालुओं ने मंदिर में माथा टेका और गुरु चरणों में वंदन किया। इस दौरान दयाल कमल जी महाराज एवं आचार्य कुलदीप शर्मा जी ने श्रद्धालुओं को पंडित फकीर चंद जी महाराज का संदेश सुनाया और उनकी बताई शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि मानव जीवन में सबसे जरुरी है कि हम इंसान बनें और एक बनें। उन्होंने मानवता के संदेश को फैलाने की बात कही।

Advertisements

इस दौरान राहुल भटनागर की तरफ से अपने माता-पिता एवं सास-ससुर के नाम पर मानवता मंदिर द्वारा संचालित शिव देव राव स्कूल के 10वीं कक्षा के बच्चों को एक लाख 64 हजार रुपये की स्कॉलरशिप भेंट की। इस अवसर पर विशेष रुप से पहुंचे कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने समस्त गुरु प्रेमियों का स्वागत करते हुए महाराज जी द्वारा दी शिक्षाओं पर चलने की बात कही। उन्होंने कहा कि महाराज श्री ने इंसान को इंसान बनने की शिक्षा दी है। जिसका अनुसरन करते हुए जीवन यापन करने से हम कई कष्टों एवं विपत्तियों से मुक्त होते हैं। उन्होंने बच्चों को स्कॉलरशिप भेंट करने के लिए भटनागर परिवार का धन्यवाद किया। इस मौके पर ट्रस्ट के महासचिव राणा रणबीर सिंह, ट्रस्टी रणजीत शर्मा, विजय डोगरा, विपिन जैन, फकीर पीडी डोगरा व राजेश्वर दयाल, लाइब्रेरियन वंदना कपूर के अलावा स्कूल स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here