ए.डी.सी ने बैठक कर नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम की समीक्षा की

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़): अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर(विकास) दरबार सिंह की ओर से भारत सरकार की नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन स्कीम संबंधी बैठक कर इस योजना की समीक्षा की गई। इस बैठक में स्कीम में शामिल कंपनियों रिलायंस, क्वांटम पेपर मिल, हार्किंस कुकर, प्रतिका इंजीनियरिंग कंपोनैंट, सावित्री प्लाईवुड, जगदंबा फाइनांस व जिला उद्योग केंद्र के प्रतिनिधि शामिल हुए।
अतिरिक्त डिप्टी कमिश्नर ने इस योजना के जिले में सही तरीके से लागू करने व इसके लाभ के प्रचार व प्रसार संबंधी हिदायत दी। उन्होंने विभिन्न उद्योगों के प्रतिनिधियों को संस्थानों में आई.टी.आई. पास शिक्षार्थियों व आठवीं, दसवीं व बारहवीं पास व ड्राप आउट शिक्षार्थियों को अप्रेंटिसशिप की ट्रेनिंग देने के लिए प्रोत्साहित किया व संस्थानों को अप्रेंटिसशिप पोर्टल (www. Apprenticeshipindia.gov.in) पर रजिस्ट्रेशन करवाने के बारे में जानकारी दी। इस स्कीम को सुचारु ढंग से चलाने संबंधी पंजाब स्किल डेवलेपमेंट मिशन से फील्ड मिशन मैनेजर श्री महिंदर सिंह राणा व बैसिक ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के सहायक डायरेक्टर दलबीर सिंह ने बताया कि संस्थानों की ओर से शिक्षार्थियों को अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के दौरान आई.टी.आई. दो वर्ष की  कोर्स करने वाले को 8050 रुपए, एक वर्ष कोर्स पास करने वाले को 7700 रुपए, 12वीं पास को 7000 रुपए व 10वीं पास 6000 व देने की वित्तिय सहायता दी जाती है। इस मौके पर प्लेसमेंट इंचार्ज रमन भारती व मोबलाइजर सुनील कुमार भी मौजूद थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here