गैस पाइप लाइन डालने के लिए खोदे गए सडक़ किनारे बने हादसों का कारण

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शहर के वार्ड नंबर 28 में पड़ते मोहल्ला संतोख नगर में गैस पाइप लाइन डालने के लिए खोदी जा रही सडक़ की मरम्मत न होने से वह हादसों का कारण बनने लगी है। जिसके चलते वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इतना ही नहीं पैदल चलना भी दूभर बना हुआ है। आलम ये है कि बारिश के कारण मिट्टी नरम पडऩे से रोजाना ही वहां पर स्कूल बसें व अन्य वाहन धंस रहे हैं।

Advertisements

जिससे जहां बस में सवार बच्चों को परेशानी झेलनी पड़ रही है वहीं अन्य लोगों के लिए भी गंभीर समस्या बनी हुई है। लोगों ने बताया कि जब गैस पाइप लाइन डाली जा रही थी तो उन्होंने काम कर रहे लोगों से कहा था कि मिट्टी की जकाई अच्छे से करें ताकि सडक़ किनारे मिट्टी धसने से कोई हादसा न हो। लेकिन उन्होंने पाइप लाइन तो डाली, मगर सडक़ किनारे को सही करना मुनासिब नहीं समझा। इतना ही नहीं नगर निगम द्वारा भी इस समस्या का समाधान करवाना जरुरी नहीं समझा जा रहा। पिछले दो दिन से हो रही बारिश के कारण आज सुबह जब एक स्कूल बस वहां से गुजर रही थी तो उसका टायर मिट्टी में धंस गया। जिससे बस एक तरफ झुक गई। इसी दौरान एक अन्य स्कूल बस आ गई तथा जब वह उसे क्रास करने लगी तो उसका टायर सडक़ की दूसरी तरफ धंस गया। जिससे सारा रास्ता ही बलॉक हो गया। बस के ड्राइवरों एवं कंडक्टरों ने कड़ी मशक्कत से टायर को निकाला और तब जाकर रास्ता खुला। बरसात के दिनों में यह समस्या आम हो गई है। लोगों ने नगर प्रशासन से मांग की कि सडक़ के बरम ठीक करवाए जाएं ताकि कोई हादसा न हो सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here