भगवंत मान सरकार की तरफ से जनरल कैटेगरी के साथ किया भेदभाव:कपिल देव पराशर/कृष्ण कुमार

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब की भगवंत मान सरकार जनरल कैटेगरी के साथ भेदभाव पूर्ण व्यवहार कर रही है। इसी के तहत प्रदेश सरकार द्वारा प्रति माह 300 यूनिट बिजली निशुल्क करने के मामले में भी जनरल कैटेगरी के साथ दोहरा रवैया अपनाया जा रहा है। उक्त बात जनरल कैटेगरी वेलफेयर फेडरेशन के जिला प्रधान व प्रदेश वित्त सचिव कपिल देव पराशर तथा सीनियर नेता कृष्ण कुमार अरोड़ा ने कहीं। उन्होंने कहा कि अगर दूसरी श्रेणियों को 300 यूनिट से अधिक आने वाली यूनिट का बिल ही अदा करने की छूट मिली है तो जनरल वर्ग को इससे वंचित क्यों रखा गया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा अपने ही लोगों के साथ दोहरा रवैया नहीं अपनाया जा सकता। चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के नेताओं ने बिजली निशुल्क देने के बारे में किसी तरह की भी कोई शर्त नहीं रखी थी, लेकिन सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी के नेता तरह-तरह की शर्तें लगा रहे हैं। जिससे 80त्न लोग तो बिजली निशुल्क होने का लाभ ही नहीं उठा पाएंगे।

Advertisements

उन्होंने कहा कि इसी तरह पंजाब की भगवंत मान सरकार जनरल कैटेगरी कमीशन का चेयरमैन नहीं लगा रही। ना ही उसे स्टॉफ दे रही है। जिससे लगता है कि आम आदमी पार्टी केवल वोट लेने के लिए ही जनरल कैटेगरी का प्रयोग करती है और बाद में उनके सभी हितों को ठंडे बस्ते में डाल दिया जाता है। इन नेताओं ने कहा कि सरकार जनरल कैटिगरी के हितों की रक्षा करने के लिए जनरल कैटेगरी कमीशन का चेयरमैन तथा सदस्य तुरंत नियुक्त करके उन्हें कार्यालय के लिए स्टॉफ और ऑफिस जल्द उपलब्ध करवाएं ताकि यह वर्ग भी अपनी आवाज ऊपर तक पहुंचा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here