टोल प्लाजा कर्मियों ने जिलाधीश को सौंपा मांगपत्र

toll pic

होशियारपुर। 2007 से 16-7-2015 तक का बकाया लेने संबंधी आज समूह टोल प्लाजा वर्कर रोहन राजदीप टोलवेज चब्बेवाल लिमिटेड (नंगल शहीदां) द्वारा जिलाधीश व लेबर कमिशनर को एक मांगपत्र सौंपा गया। इस दौरान वर्करों ने बताया कि 2007 से 16-7-2015 तक 12 घंटे ड्यूटी करवाने व 4 घंटे का बनता बकाया लेने संबंधी मांगपत्र दिए गए हैं व उनका संघर्ष लगातार जारी है। उन्होंने बताया कि इस संबंधी टोल प्लाजा मैनेजर को भी मांगपत्र दे चुके हैं पर अभीतक उनकी कोई सुनवाई नहीं हो रही। यहां तक कि हक मांगने वाले वर्करों को डराया धमकाया जा रहा है। इतना ही नहीं कंंपनी द्वारा उनके लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जा रहा है जिससे उनके आत्म सम्मान को ठेस पहुंची है। वर्करों ने बताया कि अब तो उन्हें जिला प्रशासन पर भरोसा है कि वे उनकी मदद जरूर करेगा व उनका बनता हक दिलवाएगा। उन्होंने जिलाधीश से मांग की कि जब तक कंंपनी वर्करों का बकाया न दे दे तब तक उसे नया टैंडर न दिया जाए। उन्होंने मांग की कि पंजाब के समस्त टोल प्लाजाओं पर रखे कर्मियों पर श्रम कानून लागू किया जाए। जिलाधीश ने उनकी मांगों पर गंभीरता से विचार करने का आश्ववासन दिया। इस मौके पर कुलवंत सिंह सैनी के नेतृत्व में पहुंचे प्रधान कुलविंदर लाल, महासचिव कपिल देव, गुरप्रीत सिंह, पवन कुमार, शमशेर, हाकम सिंह, अनिल कुुमार, राजानंद, सुरिंदर कुमार, जमशेर सिंह व राजेश कुमार उपस्थित थे।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here