नगर निगम होशियारपुर: पार्षद निपुण शर्मा की पहल से पड़ी नई “लीह”

municipal-councellor-nipun-sharma-hoshiarpur-punjab-starts-new-culture.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर निगम होशियारपुर में युवा पार्षदों द्वारा जनता की भलाई के लिए उठाए जा रहे कदमों की भले ही आज कोई महत्ता दिखाई न देती हो, मगर आने वाले समय में इनके सार्थक कदम जरुर आने वाले हैं ये स्वभाविक है, क्योंकि उनके द्वारा जो भी अब तक प्रयास किए गए हैं उनके परिणाम जनता हित में ही रहे हैं। हाल ही में एक दिन पहले नगर निगम हाउस की बैठक मेयर शिव सूद की अगुवाई में हुई। इस दौरान पार्षद निपुण शर्मा द्वारा सवाल रखे गए, जिनका अधिकारियों ने जवाब दिए। हालांकि तकनीकी कारणों के कारण उनके द्वारा पूछे गए कार्यों संबंधी जवाब नहीं मिल पाया, मगर इसी बीच कुछ अन्य पार्षदों ने भी अपने सवाल रखे और कार्य की प्रगति संबंधी जानकारी हासिल की।

Advertisements

लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा की तरह ही पूछ सकेंगे निगम बैठक में सवाल

लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा में जिस प्रकार, सांसद एवं विधायक अपने सवाल रखते हैं, उसी तर्ज पर नगर निगम की बैठक में भी पार्षद अपने सवाल रख सकते हैं, ऐसा एक्ट में प्रावधान है, मगर शायद ही अब तक किसी ने इस नियमों को फॉलो करना जरुरी समझा हो। मगर, युवा पार्षद निपुण शर्मा द्वारा की गई पहल से निगम में नई लीह पड़ गई और अगर पार्षद को उसकी पहल के लिए प्रोत्साहित करना हो तो इन पलों को स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाना चाहिए। पार्षद निपुण शर्मा ने कहा कि अपने वार्ड के लिए तो सभी पार्षद काम करते हैं, मगर अपने वार्ड के साथ-साथ शहर की बात करना भी हमारा कर्तव्य है और वे उसी का अनुसरन करते हुए अपने कर्तव्य का निर्वाह कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here