सोनालिका ने मिलिट्री कैंटीन में लगाए 250 पौधे

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। सोनालिका उद्योग समूह की ओर से शहर को हरा भरा करने की दिशा में चलाए जा रहे क्लीन एंड ग्रीन पौधारोपण अभियान के अंतर्गत मिलट्री कैंटीन होशियारपुर में वन विभाग की सहायता के साथ 250 के करीब फूल-फलदार पौधों का रोपण किया गया। इसके चलते जल्द ही जल्द ही यह स्थान हर्बल व सुगंधित फूलों से महकेगा। पिछले कई दिन से सोनालिका समूह अपना सामाजिक दायित्व बखूबी निभाते हुए शहर के पार्कों में औषधीय पौधों के साथ साथ संजीवनी फ्रैगरेंस प्लांट्स से महक बिखेरने का प्रयास कर रहा है। शहर के लोगों का इन पौधों के रोपण से इम्युनिटी व आक्सीजन स्तर बढ़ेगा और लोग स्वस्थ जीवन जी सकेंगे।

Advertisements

पौधरोपण के लिए सोनालिका (सीएसआर) की गार्डनर्स की टीम ने मंदिर प्रांगण, पार्क, खुले स्थानों में सफाई अभियान भी चलाया हुआ है। समाज के प्रति निभाई जा रही सेवा में सीएसआर अफसर एवं क्लीन एंड ग्रीन प्रोजेक्ट के मैंबर समाजसेवी एसके पौंबरा एवं कैप्टन नवतेज ने कहा कि जिस तरह से होशियारपुर में बहुत ही सफलतापूर्वक पौधरोपण किया गया उसी तरह से औषधीय पौधों की देखभाल के लिए प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने मिलिट्री कैंटीन स्टाफ के कर्मचारियों से अपील की कि सेवा कर इनमें समाए गुणों का लाभ उठाएं। इसके साथ ही सभी पौधों का बच्चों की तरह ध्यान रखकर पूर्ण विकसित होने पर इसका फायदा लें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here