निवेश और व्यापार के लिए पंजाब को देश में पहली पसंद बनायेंगे:अनमोल गगन मान

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब के निवेश प्रोत्साहन मंत्री मैडम अनमोल गगन मान ने विभाग की मार्किटिंग और सोशल मीडिया रणनीति की समीक्षा करने के लिए पंजाब ब्यूरो ऑफ इनवेस्टमैंट परमोशन (इनवैस्ट पंजाब) के दफ़्तर उद्योग भवन, चंडीगढ़ में मार्किटिंग और सोशल मीडिया टीम के साथ मीटिंग की। उन्होंने टीम के साथ बातचीत करते हुये इनवैस्ट पंजाब की तरफ से पेश की ‘‘सिंगल विंडो सर्विस’’ को उत्साहित करने और ब्यूरो की भूमिका को उत्साहित करने के लिए अपना दृष्टिकोण सांझा किया। मंत्री ने सोशल मीडिया और निवेश पंजाब की वैबसाईट के द्वारा उद्योगों और निवेशकों के साथ ब्यूरो के तालमेल को बढ़ाने सम्बन्धी अपने विचार और फीडबैक भी सांझा किया।

Advertisements

मैडम अनमोल गगन मान ने कहा कि इस मीटिंग का मंतव्य हर मीडिया चैनल के द्वारा निवेशकों को सुविधा प्रदान करना है जिससे वह सभी लोग जो पंजाब में निवेश करने में रूचि रखते हैं, उनके सवालों और आवेदनों सम्बन्धी तुरंत जवाब दिया जा सके। उन्होंने आगे कहा कि हम मज़बूत बुनियादी ढांचे और बेहतर संपर्क के साथ पंजाब को निवेश के सबसे पसन्दीदा स्थानों में से एक स्थान के तौर पर पेश करना चाहते हैं और इनवैस्ट पंजाब की सिंगल विंडो सर्विस के फ़ायदों को उजागर करना चाहते हैं। मीटिंग में इनवैस्ट पंजाब के सी. ई. ओ श्री कमल किशोर यादव, आई. ए. एस., श्री उमा शंकर गुप्ता, आई. ए. एस., ए. सी. ई. ओ., इनवैस्ट पंजाब समेत ब्यूरो के अलग-अलग अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here