सक्रिय राजनीति नहीं देश, समाज एवं गौसेवा को रहूंगा पूरी तरह से समर्पित: एडवोकेट मरवाहा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। नगर सुधार ट्रस्ट होशियारपुर के पूर्व चेयरमैन एडवोकेट राकेश मरवाहा ने आज यहां जारी एक प्रैस विज्ञप्ति में कहा कि अब वह सक्रिय राजनीति नहीं करेंगे तथा देश, समाज एवं गौसेवा को पूरी तरह से समर्पित रहेंगे। यह बात उन्होंने स्वामी कृष्णानंद जी बीनेवाल वालों से देश, समाज एवं गौसेवा को समर्पित रहने के प्रति प्रेरित करने उपरांत कही। उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने उनका मार्गदर्शन करते हुए उन्हें सक्रिय राजनीति से दूरी बनाने की प्रेरणा दी है। श्री मरवाहा ने कहा कि जब वह नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन थे तभी उनके मन में देश एवं शहीदों के प्रति कुछ करने की ललक थी तथा उसके चलते उन्होंने तत्कालीन सरकार के शहीदों के प्रति सोच को आगे बढ़ाते हुए ट्रस्ट की अलग-अलग स्कीमों में शहीदों की बुत लगवाए थे। इसके अलावा वह सहयोग संस्था के माध्यम से समाज सेवा के लिए तत्पर रहते हैं।

Advertisements

गोबिंद गोधाम गौशाला के साथ वह पिछले 20 सालों से जुड़े हुए हैं। लेकिन सक्रिय राजनीति के चलते वह इन सब के लिए समय नहीं निकाल पा रहे थे। इसलिए उन्होंने स्वामी दी की प्रेरणा से सक्रिय राजनीति को अलविदा कहते हुए सिर्फ उक्त तीन बातों पर ध्यान केन्द्रित करने का मन बना लिया है। उन्होंने कहा कि शहर की धार्मिक संस्थाओं के सहयोग से देश सेवा, समाज सेवा एवं गौसेवा के कार्यों को और आगे बढ़ाया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here