शिवसेना राज्य सह कार्यालय में 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हर्षोल्लास से फहराया गया तिरंगा झंडा

होशियारपुरः (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना राज्य सह कार्यालय कमेटी बाजार में देश को स्वतंत्र हुए 75वर्ष होने पर 76वें स्वतंत्रता दिवस पर पूरे हर्षोल्लास से फहराया गया तिरंगा झंडा और आजादी दिवस समारोह बड़ी धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर आज के समारोह के मुख्य मेहमान शिवसेना के राज्य उपाध्यक्ष रणजीत राणा द्वारा झंडा फहराया गया और जन मन गण के राष्ट्रीय गान उपरांत पुलिस द्वारा तिरंगे झंडे को सलामी दी गई

Advertisements
इस अवसर पर शिवसेना बाला साहब ठाकरे के कार्यकर्ताओं ने लड्डू बांटकर खुशी का इजहार किया शशी डोगरा., दिलबाग सिंह सिद्धू , शम्मी शर्मा , विजय ठाकुर साहिल दत्ता , जसबीर सिंह काका गुज्जर , आकाश ,  परमजीत सिंह पाला  , नरेंद्र बागा , गुरचरण सोनू , संजीव सूद , बिट्टा बर्मा , रामू पंडित , विजय शर्मा , ने कहा की तिरंगा हमारे देश की आन बान शान है देश के स्वाभिमान की रक्षा के लिए हमारे हजारों क्रांतिकारी वीरों ने देश पर अपनी जान कुर्बान कर दी क्रांतिकारियों और महात्मा गांधी जी के तीव्र आंदोलन से डर कर देश से 15 अगस्त 1947 को अंग्रेजों को भारत से भागना पड़ा था। 

आज पूरे पंजाब में शिवसेना बालासाहेब ठाकरे की ओर से हर शहर हर कस्बे में तिरंगा झंडा देश के सम्मान की रक्षा के लिए फहरा कर यह पर्व मनाया गया इससे देश के नौजवानों में देश देशभक्ति की भावना पैदा होती है इस अवसर पर देशवासियों को संबोधित करते हुए रणजीत राणा ने कहा कि आज देश को आंतकवाद से मुक्त करवाना हर देशवासी का कर्तव्य है और महंगाई बेरोजगारी खत्म करने के लिए हर देशवासी के योगदान की जरूरत है इस अवसर पर ओमप्रकाश खेमचंद छोटा काका शेखर सूद साउंड वाला शालू , प्रमोद बबला . विनोद कुमार और ई रिक्शा यूनियन के प्रधान सरबजीत सिंह , रिंकू , दीपक आदिया , सूरज कुमार, बल्लू , लखन शर्मा , पंकज आदिया , तरसेम लाल , सुरेंद्र कुमार , फौजी , नरेश , नरेंद्र कुमार , दविंदर कुमार , राज कुमार , राम बाबू , रमेश लाल , इकबाल सिंह और सैंकड़ों देश प्रेमियों ने आजादी दिवस को पूरे हर्षोल्लास से मनाने के लिए शामिल हुए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here