मुख्य सचिव ने होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के कामकाज का लिया जायज़ा

चंडीगढ़ (द स्टैलर न्यूज़)। होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र जो राज्य में कैंसर के किफ़ायती ईलाज को बढ़ावा देगा, की मौजूदा स्थिति का जायज़ा लेने के लिए मुख्य सचिव विजय कुमार जंजूआ ने इस प्रतिष्ठित परियोजना की प्रगति का जायज़ा लिया। यहाँ पंजाब सिविल सचिवालय स्थित कमेटी रूम में समीक्षा बैठक के उपरांत मुख्य सचिव ने ज़मीनी हकीकत के बारे में जानने के लिए मुल्लांपुर (न्यू चंडीगढ़) स्थित केंद्र के स्थान का दौरा भी किया। उन्होंने विभिन्न विभागों में ईलाज अधीन मरीजों के साथ भी मुलाकात की। मुख्य सचिव को जानकारी देते हुए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र के डिप्टी डायरैक्टर प्रो. आशीष गुलिया ने बताया कि केंद्र में अब तक लगभग 300 मरीज़ों को ईलाज मुहैया करवाया जा चुका है।  

Advertisements


गौरतलब है कि होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र 300 बिस्तरों की क्षमता वाली स्वास्थ्य संस्था है, जो मौजूदा समय में आंशिक रूप से काम कर रही है। इसमें विभिन्न विभागों जैसे सर्जीकल ऑन्कोलॉजी, मेडिकल ऑन्कोलॉजी, रेडीएशन ऑन्कोलॉजी, प्रीवैंटिव ऑन्कोलॉजी, अनैस्थीसिया और पैलीएटिव केयर के ओ.पी.डीज की शुरुआत की गई है। इसके अलावा अलग-अलग किस्म के कैंसर के प्रबंधन के लिए एम.आर.आई., सी.टी., मैमोग्राफी, डिजिटल रेडीयोग्राफी, एल.आई.एन. ए.सी.आर.टी., ब्रैकीथैरेपी जैसी अति- आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ. गुलिया ने अलग-अलग जाँचों की रिपोर्टिंग के लिए होमी भाभा कैंसर अस्पताल और अनुसंधान केंद्र न्यू चंडीगढ़ और होमी भाभा कैंसर अस्पताल संगरूर के दरमियान आपसी तालमेल के बारे में भी जानकारी दी।  


मौजूदा समय में सैंटर में बायोप्सी और सुपरफिशियल सर्जरियों के लिए कीमोथैरेपी और मामूली ओ.टी. के लिए डे-केयर की सुविधा भी उपलब्ध है।  इस संस्था का बाकी हिस्सा लगभग 6 महीनों में मुकम्मल होने की संभावना है और इसके सभी 300 बैड कार्यशील हो जाएंगे, जिससे न केवल पंजाब से बल्कि अलग-अलग पड़ोसी राज्यों जैसे जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, उत्तराखंड और राजस्थान के मरीजों को कैंसर के ईलाज के लिए विश्व स्तरीय सेवाएं मुहैया करवाई जाएंगी।  मीटिंग में अन्यों के अलावा मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव ए. वेणु प्रसाद, प्रमुख सचिव शहरी विकास और आवास निर्माण और वित्त ए.के. सिन्हा, प्रमुख सचिव उद्योग एवं वाणिज्य दिलीप कुमार, सचिव स्वास्थ्य अजोए शर्मा, मुख्यमंत्री के विशेष प्रमुख सचिव रवि भगत, डिप्टी कमिश्नर एस.ए.एस. नगर अमित तलवाड़ और एस.एस.पी. एस.ए.एस. नगर विवेक सोनी भी उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here