नेशनल अवार्ड फॉर सीनियर सिटिजन्स के लिए आवेदन 19 अगस्त तक: डिप्टी कमिश्नर

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर श्री संदीप हंस ने बताया कि सामाजिक सुरक्षा महिला व बाल विकास विभाग पंजाब की ओर से जारी पत्र के अनुसार नेशनल अवार्ड फार सीनियर सिटिजन्स के लिए 19 अगस्त तक आवेदन किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि  सीनियर सिटिजन्स के नेशनल अवार्ड के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय सीनियर सिटिजन डिविजन सशक्तिकरण विभाग भारत सरकार की ओर से बुजुर्ग व्यक्तियों की भलाई के क्षेत्र में व व्यक्तिगत तौर पर काम कर रहे सीनियर सिटिजन को अलग-अलग क्षेत्रों में नेशनल अवार्ड दिया जाना है।

Advertisements

इस लिए जिले में काम कर रही गैर सरकारी संस्थाओं, सीनियर सिटिजन्स एसोसिएशन्स, ओल्ड एज होम या व्यक्तिगत तौर पर काम कर रहे लोगों की अवार्ड के लिए प्रार्थना पत्र निर्धारित प्रोफार्मे में सिफारिश सहित नेशनल अवार्ड फार सीनियर सिटिजन्स के लिए सीधे तौर पर  www.awards.gov.in लिंक पर अप्लाई किया जा सकता है।डिप्टी कमिश्नर ने अपील करते हुए कहा कि योग्य व्यक्ति या बुजुर्गों के लिए अच्छी कारगुजारी वाली संस्थाएं, नेशनल अवार्ड के लिए 19 अगस्त तक दिए गए लिंक पर आवेदन कर सकती हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कार्यालय, जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में संपर्क किया जा सकता है।
                                                 —  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here