लायन रणजीत सिंह राणा को कैबिनेट मंत्री हरजोत बैंस ने किया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। आजादी के 75वें वर्षगांठ मौके पुलिस लाइन ग्राउंड होशियारपुर में करवाए गए जिला स्तरीय समागम में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस मौके पर उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में अपना योगदान डालने वाले गणमान्यों को सम्मानित किया। उनमें लायन रणजीत सिंह राणा जोकि लायसं क्लब 321-डी के स्पोट्र्स चेयरमैन, लायन क्लब होशियारपुर प्रिंस के प्रधान के साथ-साथ श्री गुरु रविदास भवन मोहल्ला भीम नगर के प्रधान भी है। जिनको कैबिनेट मंत्री पंजाब हरजोत सिंह बैंस द्वारा विशेष तौर पर सम्मानित किया गया।

Advertisements

इस मौके पर जिलाधीश संदीप हंस होशियारपुर व एसएसपी सरताज सिंह चाहल भी उपस्थित थे। इससे पहले पंजाब पुलिस द्वारा भी लायन रणजीत सिंह राणा को गुड सेमेरिटन नेशनल दिया जा चुका है। लायन रणजीत सिंह राणा हर वर्ष नौजवानों को खेलों की तरफ प्रेरित करने के लिए खेल टूर्नामैंट करवाने के साथ-साथ उनको खेलों का सामान भी मुहैया करवाते हैं। इसके अलावा अलग-अलग स्कूलों में भी उनका बहुत योगदान रहता है। अगर धार्मिक क्षेत्र की बात की जाए तो लायन रणजीत सिंह राणा का सहयोग सभी धार्मिक संगठन को रहता है। उनकी अध्यक्षता में मोहल्ला भीम नगर में श्री गुरु रविदास भवन का निर्माण करना उनकी बहुत बड़ी उपलब्धि है। उनको उनके कार्यों की बदौलत अलग-अलग देशों में से भी सम्मान प्राप्त हुए। जिससे यह पता चलता है कि लायन रणजीत सिंह राणा हर समय जरुरतमंदों की मदद के लिए तैयार रहते हैं। लायन रणजीत सिंह राणा को यह सम्मान मिलने से उनको प्यार करने वालों में खुशी की लहर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here