स्वतंत्रता दिवस पर अपनी सेवाएं देने वाले शिक्षकों को किया गया सम्मानित

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़): जिला  शिक्षा  अधिकारी (से. शि. ) होशियारपुर गुरशरण सिंह और उप जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) धीरज वशिष्ठ की अध्यक्षता में 75वें स्वतंत्रता दिवस (सांस्कृतिक कार्यक्रम, मास पीटी शो) की तैयारी के लिए  शिक्षा विभाग द्वारा  ड्यूटी पर तैनात शारीरिक शिक्षा  शिक्षकों  को आज  प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। जिला शिक्षा अधिकारी (से. शि. ) गुरशरण सिंह ने सभी शिक्षकों को लगन से अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए प्रशंसा की और छात्रों को आगामी जोन स्तरीय स्कूल के खेल में यथासंभव भाग लेने के लिए प्रोत्साहित करने के लिए प्रेरित  किया।

Advertisements

उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम में पंजाब के शिक्षा मंत्री और सभी अधिकारियों ने छात्रों द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम की खूब सराहना की. इस मौके पर सभी शिक्षकों के दलजीत सिंह डी. एम खेल एवं व्याख्याता प्रभजोत सिंह द्वारा विशेष धन्यवाद दिया गया। मंच संचालन  दलजीत सिंह डी.एम. खेलकूद से बखूबी  किया। इस मौके पर राज कुमारी, रीना रानी, मंजीत कौर, सरबजीत कौर, जोगिंदर कौर, कविता, रवनीत कौर, राखी, आंचल, नरेश कुमार, बलविंदर सिंह, डिंपल राजा, संदीप कुमार, शिव कुमार, जसविंदर सिंह, अमरजीत रॉय, सुखदेव सिंह आदि सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here