शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी व एनिमल केयर फोर्स लंपी स्किन बीमारी से ग्रस्त पशुओं की कर रही सेवा

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: गुरजीत सोनू। प्रदेश में पशुओं की लंपी स्किन बीमारी के कारण काफी मौतें हो रही है जोकि चिंता का विषय बना हुआ है। एक तरफ जहां सरकार द्वारा पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं वहीं कई समाज सेवी संस्थाएं भी इस सेवा कार्य में आगे आई हैं। इसमें शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी व एनिमल केयर फोर्स के सदस्य पशुओं को इस बीमारी से बचाने के लिए टीकाकरण कर रहे हैं।

Advertisements

इस संबंधी जानकारी देते हुए कुलदीप धामी ने कहा कि शहीद भगत सिंह वैल्फेयर सोसायटी एनिमल केयर फोर्स के सहयोग से आवारा पशु जोकि इस बीमारी से पीडि़त है उनका टीकाकरण कर रहे हैं। इस मौके पर कुलदीप धामी ने एनीमल केयर फोर्स के सदस्य रघुवीर सिंह गिल्ल, गोरा, काका, मुन्ना, अमन, प्रिंस, सोनू, गगन जोकि दिन-रात पशुओं की सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर किसी को कोई पशु इस बीमारी से ग्रस्त मिले तो वह उनकी सोसायटी के साथ संपर्क कर सकता है। उनके मोबाइल नं 95019-31108 पर संपर्क कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here