चुनावों से पहले चेयरमैन न लगाया तो धरने प्रदर्शन शुरू करेगी फैडरेशनः कपिल देव पराशर 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। जनरल कैटागरी वैल्फेयर फैडरेशन (रजि.) होशियारपुर की मीटिंग ज़िला प्रधान कपिलदेव पराशर की अध्यक्षता में हुई। प्रैस को संयुक्त तौर पर ब्यान जारी करते हुये फैडरेशन के नेता सीनियर उप-प्रधान बलवीर सैनी, जनरल सचिव कृष्ण कुमार अरोड़ा, प्रैस सचिव अशवनी गैंद, बलदेव सिंह जंडा ने बताया कि आम आदमी पार्टी जनरल कैटागरी की मांगों की ओर ध्यान नहीं दे रही। कांग्रेस सरकार के वक्त मुख्यमन्त्री चरनजीत सिंह चन्नी ने जनरल कैटागरी वर्ग के लिए कमिशन की स्थापना की थी। पर इस सरकार को दो साल का समय बीत जाने पर भी कमिशन का चेयरमैन नही लगाया गया जोकि निंदनीय है। बाकी सभी कैटागरियों के कमिशन काम कर रहे है। जनरल कैटागरी हरेक धर्म, हरेक जाति का दिल से सम्मान करती है।  

Advertisements

सुनाम में दिनांक 03-12-2023 को इस सम्बन्ध में फैडरेशन की ओर से मीटिंग की गई थी तथा कैबिनेट मन्त्री पंजाब अमन अरोड़ा जी को इस सम्बन्ध अवगत् करवाया गया था पर आज तक सरकार ने इस के बारे में कोई विचार नही किया लगता। सरकार का इस की ओर कोई ध्यान नही दिया जा रहा। हम सरकार से पुरज़ोर अपील करते हैं कि हमारी इस मांग को जल्द से जल्द पूरा किया जाये तथा चेयरसैल लगाया जाये। नही तो आने वाले चुनावों में सरकार को इसका खामियाज़ा भुगतना पड़ेगा। तीन स्टेटों में आम आदमी पार्टी का सफाया हो गया है इससे लगता है कि पंजाब में भी आम आदमी पार्टी की स्थिति ऐसी न बन जाये। इस अवसर पर फैडरेशन मैंबरों ने सरकार को चेतावनी देते हुये कहा कि अगर चेयरमैन न लगाया गया तो पंजाब भर में चुनावों से पहले ज़िला स्तर धरने, प्रदर्शन शुरू किये जायेंगे। इस अवसर पर पूर्व कौंसलर  सुरेश भाटिया बिट्टु, राजकुमार, राज वालिया, हरीश गुप्ता, हैप्पी आदि उपस्थित थे।  

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here