आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सटियाना स्कूल में पौधारोपण अभियान शुरू

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत प्रदेश को हरा भरा बनाने के लिए सरकारी एलीमेंट्री स्कूल सटियाना पौधारोपण अभियान शुरू किया गया। इस मौके पर स्कूल प्रमुख धर्मेंद्र, मैडम परवीन कुमारी, कमलदीप तथा विशाल कुमार विशेष तौर पर उपस्थित हुए।इस मौके पर स्कूल प्रमुख धर्मेंद्र ने कहा कि आज के दौर में स्वच्छ सांस लेने के लिए हमें अधिक से अधिक पौधारोपण करना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिस तेजी के साथ पौधों की कटाई हो रही है वह हम सबके लिए चिंता का विषय है अगर हम सभी मिलकर एक एक पौधा भी लगाएं तो प्रदेश को हरा भरा रखने में मदद कर सकते हैं। मैडम परवीन कुमारी ने कहा कि आज विकास के नाम पर पेड़ों की कटाई लगातार की जा रही है, लेकिन उसी तादाद में पौधे लगाए नहीं जा रहे अगर कुछ पौधे लगाए जाते हैं तो वह देखभाल की कमी के चलते आगे नहीं बढ़ पाते।

Advertisements

इसलिए हमारा फर्ज बनता है कि हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उनकी देखभाल को यकीनी बनाएं। हमें अपने त्यौहार जन्मदिन अथवा मैरिज एनिवर्सरी के मौके पर भी पौधारोपण करना अपने जीवन का अंग बनाना चाहिए। दूसरों की तरफ देखने की बजाय हमें खुद पौधारोपण करके दूसरों को प्रोत्साहित करना चाहिए अगर हमने समय रहते पौधारोपण नहीं किया तो आने वाली पीढ़ी को सांस लेने में भी दिक्कत आएगी और इसके लिए वह हमें कभी माफ नहीं करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here