विधायक आदिया बुल्लोवाल में किरतियों को वीरवार को वितरित करेंगे साइकिल

MLA-pawan-adia-distribute-cycle-12oct-2017-bullowal-hoshiarpur.jpg

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। पंजाब सरकार द्वारा किरतियों की सुरक्षा एवं उन्हें सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से स्थापित किए गए पंजाब भवन एवं अन्य निर्माण वैल्फेयर बोर्ड की तरफ से हल्का शाम चौरासी विधायक पवन कुमार आदिया वीरवार 12 अक्तूबर को बुल्लोवाल में किरतियों को साइकिल वितरित करेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए मीडिया इंचार्ज सुमेश सोनी ने बताया कि विधायक पवन आदिया बुल्लोवाल में किरतियों की समस्याएं भी सुनेंगे और उन्हें इस योजना के तहत मिलने वाले लाभ एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी भी दी जाएगी ताकि कितरी खुद को अकेला व असहाये न समझें।

Advertisements

gagan batra advt

हरियाना में बिजली की तारों एवं खम्भों की समस्या को दूर करने हेतु विकास कार्यों संबंधी करेंगे विशेष बैठक

सुमेश सोनी ने बताया कि इस उपरांत विधायक आदिया हरियाना नगर परिषद के तहत 3.5 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले बिजली के कार्यों संबंधी बैठक करेंगे। हरियाना में जल्द ही 3.5 करोड़ रुपये की लागत से बिजली के पोल, तारें आदि बदली एवं शिफ्ट की जाएंगी ताकि नगर निवासियों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने बताया कि विधायक आदिया अपने हल्के को मॉडल हल्का बनाने को प्रयासरत हैं तथा जल्द ही हल्के के और विकास के लिए ग्रांटें जारी की जाएंगी।

samart-plywood-gulab

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here