पुलिस कमिश्नर गुरशरण संधू ने शहर में लिया सुरक्षा प्रबंधों का जायजा

जालंधर (द स्टैलर न्यूज़), रिपोर्ट: अभिषेक कुमार। पंजाब में आतंकी हमले के इनपुट को लेकर मंगलवार को पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू, डीसीपी सिक्योरिटी नरेश डोगरा के साथ शहर में एक बार फिर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लेने के लिए शहर के हाईवे पर निकले। पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू ने बताया कि डी.जी.पी. के आदेशों के मुताबिक शहर में सुरक्षा और बढ़ा दी गई है व शहर के सभी एंट्री प्वाइंट को सील कर वहां विशेष नाकेबंदी कर वाहनों व संदिग्ध लोगों को रोक कर उनकी तलाशी लेने के बाद ही उन्हें शहर में प्रवेश करने के अनुमित दें। उन्होंने बताया कि इस बार नाकेबंदी विशेष तौर पर करवाई गई है। मुलाजिमों को नाकों पर बैरीगेट्स से थोड़ा आगे खड़ा होने को कहा है ताकि अगर नाका तोड़ कर कोई भागे तो उसे मौके पर ही काबू किया जा सके।

Advertisements

उन्होंने शहर का डी.सी.पी. सिक्योरिटी नरेश डोगरा के साथ दौरा किया और संवेदनशील स्थानों पर पुलिस मुलाजिमों को सुरक्षा के मद्देनजर तैनात करने के आदेश जारी किए। उन्होंने कहा कि शहर एंट्री प्वाइंट सील कर दिए गए हैं। उन्होंने पी.सी.आर मुलाजिमों को भी 24 घंटे पैट्रोलिंग करने के साथ-साथ संदिग्ध लोगों पर नजर रख कर उन पर नकेल कसने के आदेश जारी किए।सी.पी. संधू ने बताया कि शहर में सुरक्षा प्रबंधों व लॉ एंड ऑर्डर को हर हाल में कायम रखा जाएगा। उन्होंने कहा कि वह खुद भी औचक चैकिंग के लिए निकलेंगे और अगर कोई मुलाजिम ड्यूटी में लापरवाही करता पकड़ा गया तो उसे लाइन हाजिर किया जाएगा। वहीं लॉ एंड ऑर्डर को मजबूत करने के लिए पुलिस कमिश्नर गुरशरण सिंह संधू के आदेशों के मुताबिक कमिश्नरेट पुलिस के अधिकारियों ने पुलिस फोर्स के साथ स्थानीय माडल टाऊन व शहर के अन्य कई क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकाला। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों ने दुकानदारों व लोगों को संदिग्ध व्यक्ति व लावारिस वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस कंट्रोल रूम में देने की बात कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here