लंपी स्किन से बचाव हेतु गौमाता के निमित महामंत्र और श्री हनुमान चालीसा का पाठ करें गौभक्त: विकास सहदेव

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। लंपी स्किन बीमारी से गायों को बचाने के लिए स्वामी केश्वानंद गौशाला होशियारपुर के संचालक विकास सहदेव (राजा फ्लैक्स) ने शुरु किया 40 दिन का व्रत। इस संबंधी जानकारी देते हुए विकास सहदेव ने बताया कि लंपी स्किन से रोजाना ही कई गौमाता मौत का ग्रास बन रही हैं तथा इसकी रोकथाम के लिए व्यापक स्तर पर प्रयास किए जाने बहुत जरुरी हैं तथा मौजूदा समय में इसकी रोकथाम के लिए किए जा रहे प्रबंधों में थोड़ी कमी देखने को मिल रही है।

Advertisements

उन्होंने कहा कि एक तरफ जहां दवाई आदि गायों को दी जा रही है तथा उसके साथ ही गौभक्तों को प्रभु चरणों में भी प्रार्थना करनी चाहिए ताकि प्रभु कृपा से गायें जल्दी इस बीमारी से छुटकारा पा सकें। उन्होंने इसलिए उन्होंने यह व्रत करने का निर्णय लिया है। उन्होंने गौभक्तों से भी गौमाता के निमित व्रत रखने और महामंत्र एवं श्री हनुमान चालीसा का पाठ करने का आह्वान किया। उन्होंने बताया कि उन्होंने इस बीमारी को देखते हुए गौशाला में जालियां लगवा दी हैं ताकि गौशाला में आने वाले भक्त गौमाता के नजदीक न जा सकें और न ही उसे स्पर्श कर सकें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here