गांव नंदन की क्रिकेट ग्राउंड में होशियारपुर टी-20 क्रिकेट लीग का आगाज

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। गांव नंदन की क्रिकेट ग्राउंड में होशियारपुर टी-20 क्रिकेट लीग का आयोजन किया गया। जिसमें टूर्नामैंट का आगाज पीएमआरए होशियारपुर के प्रधान गिरीश ओहरी व प्रदेश वाईस प्रधान मानव कपूर द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस संबंधी जानकारी देते हुए संदीप चौधरी ने बताया कि पहला मैच जस्स-11 और स्क्रोपीयन के बीच खेला गया। जिसमें मुख्यातिथि ने मौके पर पहुंचकर खेल गई टीमों का मनोबल बढ़ाया और ग्राउंड में पौधारोपण किया गया। इस मौके पर गिरीश ओहरी ने कहा कि इस टूर्नामैंट का मकसद यह है कि होशियारपुर के बीच पुराने और बढिय़ा खिलाडिय़ों के साथ-साथ नए प्लेयर को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा।

Advertisements

उन्होंने बताया कि फाईनल मैच में जीत हासिल करने वाली टीम व उपविजेता टीम को कैश ईनाम और ट्राफी के साथ सम्मानित किया जाएगा। इस मौके पर बैस्ट बल्लेबाज को इग्लिश विल्लो बैट और बैस्ट गेंदबाजी को स्पाइक्स शूज़ दिए जाएंगे तथा मैन ऑफ दा सीरिज जीतने वाले को 32 इंज की एलईडी जोकि कपूर इलैक्ट्रोनिक होशियारपुर द्वारा दी जाएगी। इस अवसर रिशू कंवर, गौरव शर्मा, जस्स, अमित मेहता, कशिश, हैप्पी आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here