ब्लैकमेल पत्रकारों पर पुलिस की बड़ी कार्यवाही: 9 पत्रकार गिरफ्तार

संगरुर (द स्टैलर न्यूज़)। संगरूर पुलिस ने पत्रकारिता को बदनाम करने और उसकी आड़ में ब्लैकमेलिंग के आरोप में 9 पत्रकारों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 27 अगस्त को कार्यवाही को अंजाम दिया। जिला पुलिस प्रमुख मनदीप सिद्धू ने कहा कि पत्रकारिता की आड़ में उक्त 9 पत्रकार किसी भी छोटी-मोटी घटना को तोड़-मरोड़ कर पेश करते थे और फिर उक्त पत्रकार थाने पहुंचकर निचले स्तर पर दबाव बनाने लगते थे।

Advertisements

उन्होंने बताया कि यह भी पता चला है कि उक्त पत्रकार कुछ पुलिस अधिकारियों और संबंधित विपक्षी दलों को ब्लैकमेल करते थे ताकि उनसे जबरन वसूली की जा सके, इस उद्देश्य से कि वे हमेशा अपनी इच्छा के अनुसार समाचार रिपोर्ट करें। उन्होंने दावा किया कि कभी-कभी निम्न श्रेणी के पुलिस अधिकारी भी लापरवाही के लिए कार्रवाई के डर से उक्त पत्रकारों के शिकार हो जाते हैं। यहां तक कि दूसरे विभागों के कुछ भ्रष्ट अधिकारी भी उनके नियमित/मासिक शिकार हुआ करते थे। जिला पुलिस प्रमुख ने बताया कि उक्त पत्रकारों को विभिन्न मामलों में गिरफ्तार कर पुलिस रिमांड हासिल करने के बाद उनके पास से फर्जी कार्ड व मीडिया कार्ड समेत अन्य साक्ष्य जुटाए गए हैं। उन्होंने बताया कि इन ब्लैकमेल करने वाले पत्रकारों संबंधी काफी फोन एवं शिकायतें आ रहीं थीं। उन्होंने बताया कि पडक़े गए पत्रकारों में कुलदीप सग्गु, लवप्रीत सिंह धंडरा, राकेश कुमार गग्गी, गुरदीप सिंह, हरदेव सिंह शम्मी, उपविंदर एस तनेजा, रविंदर रवि टिब्बा, अब्दुल गफ्फारी तथा बलदेव सिंह जानुहा शामिल हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here