नशा सियासत का खेल है, पंजाब सरकार फेल है: कर्मवीर बाली 

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। मुहल्ला नीलकंठ में सरेआम बिक रहे चिट्टे के कारण नौजवान चिट्टे के आदि हो रहे हैं और उनकी संख्या बढ़ रही है। इस बात का प्रगटावा जि़ला संघर्ष कमेटी व लोकल बाडी सैल भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष कर्मवीर बाली ने किया। आज कर्मवीर बाली की अध्यक्षता में मुहल्ला नीलकंठ सुधार कमेटी के सहयोग से सोये प्रशासन को जगाने के लिए  रोष स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया। कर्मवीर बाली ने कहा कि अखबारों के माध्यम से और इसकी जानकारी देने के बावजूद चिट्टा बेचने वालों को नहीं पकड़ा जा रहा। हैरानी की बात है कि कैबिनेट मन्त्री यहां का होने के बावजूद भी कार्यवाही शुन्य बनी हुई है। नशे की आपूर्ति करने के कारण चोरियां बढ़ रही है। घरों में लड़ाई झगड़े हो रहे हैं।

Advertisements

नशेड़ी मां-बाप से नशा करने के लिए पैसे मांगते हैं तथा न मिलने के कारण मां-बाप से मारपीट करते हैं, पुलिस नशेडि़यों को इसलिए नहीं पकड़ती कि कहीं ऊँच-नीच न हो जाये जिसके कारण नशेडि़यों के हौंसले बुलन्द नज़र आ रहे हैं और नशेड़ी समाज के लिए सिरदर्द बने हुये हैं। कर्मवीर बाली ने कहा कि अगर कैंडल मार्च से प्रशासन हरकत में न आया तो संघर्ष कमेटी 10 सितंबर को मुहल्ला नीलकंठ में मुहल्ला निवासियों के सहयोग से सांकेतिक 8 घंटे की भूख हड़ताल करेगी बाद में रोजाना एक वर्कर बैठेगा जिसकी जि़म्मेदारी प्रशासन की होगी। जब तक नशा बेचने वालों को नही पकड़ा जाता यह संघर्ष जारी रहेगा। मुहल्ला नीलकंठ को नशा मुक्त किया जायेगा। इस अवसर पर नीरज शर्मा, विक्रम शर्मा, आशु चावला, बलवीर कौर, संध्या देवी, प्रवीण बाली, चन्द कौर आदि उपस्थित थे। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here