डिप्टी कमिश्नर ने पराली प्रबंधन को लेकर अलग-अलग औद्योगिक ईकाईयों के साथ की बैठक

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। डिप्टी कमिश्नर संदीप हंस की ओर से जिला प्रशासकीय कांप्लेक्स में जिले की अलग-अलग औद्योगिक इकाईयों के साथ पराली प्रबंधन को लेकर बैठक की गई। बैठक में जिला होशियारपुर के अलग-अलग ब्लाकों के बेलर चलाने वाले किसानो की ओर से भी शमूलियत की गई। बैठक का मुख्य उद्देश्य अलग-अलग औद्योगिक इकाईयों जिनकी ओर से पराली की खपत की जाती है व किसान जो बेलर चला कर पराली एकत्र करते हैं, का आपसी तालमेल व सहयोग बढ़ाना था ताकि पराली प्रबंधन को सही ढंग से संपन्न किया जा सके।  
डिप्टी कमिश्नर की ओर से जिले की समूह औद्योगिक ईकाइयों, जिनकी ओर से पराली का प्रयोग, कच्चा माल व ईंधन के तौर पर किया जाता है, को पराली प्रबंधन के लिए आगे आकर इस वातावरण हितैषी अभियान में योगदान डालने की बात कही गई। उन्होंने बेलर मालिकों को इन ईकाइयों से तालमेल कर अधिक से अधिक पराली का प्रबंधन करने के लिए कहा। इस मौके पर मुख्य कृषि अधिकारी डा. गुरदेव सिंह की ओर से जिन किसानों को पिछले वर्ष बेलर मुहैया करवाए गए थे संबंधी जानकारी सांझी की गई व उन्हे अधिक से अधिक इन मशीनों का प्रयोग कर नजदीकी औद्योगिक ईकायईयों जहां पराली की गांठों की खपत हो सके को सप्लाई करने के लिए कहा गया। उन्होंने समूह किसानों को भी अपने क्षेत्र में काम कर रहे बेलरों से अधिक से अधिक पराली प्रबंधन करने की अपील की।

Advertisements

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here