शिव सेना ने शहर की सफाई व्यवस्था संबंधी मेयर व सहायक कमिशनर को दिया मांग पत्र

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। शिवसेना बालासाहेब ठाकरे जिला होशियारपुर इकाई का एक प्रतिनिधिमंडल पंजाब प्रधान योगराज शर्मा जी के दिशा निर्देश के अनुसार पंजाब सचिव डा. मनमोहन की अध्यक्षता में आज मेयर सुरेंद्र कुमार और असिस्टेंट कमिश्नर संदीप तिवारी को शिमला पहाड़ी के पास गंजे स्कूल के सामने लगे हुए कूड़ा डंप के संबंध में मिले। डा. मनमोहन जी ने कहां कि उपरोक्त डंप में बाहर बाहर थोड़ी सफाई हो जाती है लेकिन डंप के अंदर वैसे ही कूड़ा पड़ा रहता है। इसके अलावा उन्होंने कहा कि लोग स्कूटर साइकिल पर कूड़ा लेकर आते हैं और दूर से ही फेंक देते हैं जिसके कारण कूड़ा बाहर पड़ा रहता है। फिर उन्होंने कहा की डंप के सामने बच्चों का स्कूल है आंगनवाड़ी है और अभी-अभी डंप के पास मंत्री जी ने मोहल्ला क्लीनिक का भी शिलान्यास किया है ।

Advertisements

इस डंप के कारण बाहर दुर्गंध आती रहती है बच्चों में बीमारी फैलने का खतरा है साथ में दुकाने और काफी घर हैं और इसके कारण वहां पर रहना दुर्लभ हो चुका है । इस पर शहर के मेयर सुरेंद्र कुमार और असिस्टेंट कमिश्नर संदीप तिवारी जी ने आश्वासन दिलाया की कारपोरेशन जल्द ही इस डंप का कोई ना कोई निवारण करेगी। उन्होंने वहां के इंस्पेक्टर को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द कार्रवाई अमल में लाई जाए। इस मौके पर आई.टी. जिला अध्यक्ष अनिल भारद्वाज, प्रधान जिला लीगल सैल एडवोकेट सुनील पराशर, जिला सेक्रेटरी महेश कपूर, सिटी प्रधान साहिल गोयल, सिटी उप प्रधान दीपक कपूर, वार्ड नंबर 47 के प्रधान नरेंद्र वर्मा, राजेंद्र कुमार आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here