आईवी अस्पताल ने पिपलांवाला में ड्राइवर्स डे पर किया मैगा मैडिकल कैंप का अयोजन

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। आईवी हस्पताल होशियारपुर ने दोआबा रोड ड्राइवर वेलफेयर सोसायटी होशियारपुर के साथ मिलकर गुरुवार को 1 सितंबर को ड्राइवर डे ‘ पर मैगा मेडिकल कैंप का आयोजन किया। संस्था की ओर से हरदीप धामी ने जानकारी देते हुए बताया की उनकी संस्था के अगुवाई में जिले भर से ड्राइवर भाईचारा ने भाग लिया। उन्होंने कहा की ड्राइवरों के प्रति समाज का नजरिया बदलना होगा। ड्राइवर दिवस मनाने के लिए वैल्फेयर सोसायटी द्वारा आईवी अस्पताल के सहयोग से गांव पीपलावाला में श्री गुरु रविदास महाराज गुरुद्वारा साहिब (भवन) डगाना रोड पर मुफ्त मेगा मेडिकल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। आईवी हस्पताल से डा. गगनदीप (न्यूरो सर्जन ), डा. विवेक एरी (पेट रोग विशेषज्ञ), डा. अतुल रॉय शर्मा (हड्डी रोग विशेषज्ञ) पहुंचे। कैंप में नर्सिंग स्टॉफ शिवानी, धर्मेंद्र, दविंदर, सोनिका के द्वारा बीपी, शुगर, ईसीजी जांच नि:शुल्क की गई। सुबह 10 बजे गुरु साहब की शरण में सुखमनी साहब का पाठ प्रारंभ हुआ। उसके बाद गुरू की वाणी का कीर्तन हुआ। मेडिकल जांच कैंप में सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक 300 सौ से ऊपर ड्राइवर भाइयों ने अपने स्वास्थ्य का जांच करवाया। दोपहर 1 बजे से गुरु का अटूट लंगर लगाया गया।

Advertisements

इस कैंप में मुख्यातिथि ब्रह्म शंकर जिम्पा, डॉ. रवजोत सिंह, सुरिंदर सिंह शिंदा (मेयर) अपने साथियों सहित पहुंचे। जिला प्रशासन की ओर से रविंदर कुमार (डीएसपी ट्रैफिक), मंजीत सिंह (यातायात प्रभारी) पहुंचे और ड्राइवर भाइयों को यातायात नियमों की जानकारी दी। यह ड्राइवर दिवस दोआबा रोड ड्राइवर्स वैल्फेयर सोसायटी और अन्य हैल्पलाइन के सहयोग से मनाया गया।

जिसमें दोआबा रोड ड्राइवर्स वैल्फेयर सोसायटी के अध्यक्ष मनदीप सिंह जाहुरा, हरदीप सिंह धामी कैशियर, सुरिंदरपाल सोना अध्यक्ष, सरबजीत सिंह महासचिव, राज कुमार लाडा प्रेस सचिव, विक्की हरियाणा उपाध्यक्ष, विशाल मल्हौत्रा उपाध्यक्ष, नरेश कुमार संयुक्त सचिव, रविंदर सिंह मुख्य सलाहकार, गुरविंदर सिंह सैनी मुख्य सलाहकार, परमवीर सिंह बैंस सलाहकार, हरजीत सिंह नागरा सलाहकार, जसबीर सिंह समिति सदस्य, सुरेश शर्मा (चाचा), रिंकू जीरकपुर,गुरमेल सिंह कडिय़ा,जतिंदर पठानकोट, कुलवंत सिंह फत्तुधिगा,मनजिंदर सिंह नकोदर, तरसेम सिंह भुलरा,सुखविंदर सिंह एलपीयू, शिवम सैनी नूरपुरबेदी, जसविंदर सिंह पड्डा, जसवंत सिंह डल्ला, तरलोचन सिंह दसुहा भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here