रेलवे मंडी स्कूल में मनाया गया हिंदी दिवस

होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे मंडी स्कूल में प्रिंसिपल मैडम श्रीमती ललिता अरोड़ा जी की अध्यक्षता में हिंदी दिवस मनाया गया |जिसमें कि छठी कक्षा से लेकर दसवीं कक्षा के विद्यार्थियों ने चार्ट मेकिंग, कविता उच्चारण, स्लोगन और भाषण प्रतियोगिताओं में भाग लिया| ललिता अरोड़ा जी ने बच्चों को हिंदी भाषा के महत्व के बारे में बताया| हिंदी के बिना हमारी उन्नति संभव नहीं है “हिंदी है,  तो  हम है|”

Advertisements

उन्होंने प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले विद्यार्थियों को उनके किए गए कार्य के लिए शाबाशी दी| भाषण प्रतियोगिता में प्रथम वैष्णवी, द्वितीय दीक्षा, तृतीय मरियम रही| स्लोगन में प्रथम अरविंदर कौर सैनी ,द्वितीय नेहा कुमारी तृतीय, सुनिधि रही चार्ट मेकिंग में नवजोत कुमारी प्रथम रही, द्वितीय रितिका अरोड़ा, तृतीय पायल रही | ललिता अरोड़ा जी ने विद्यार्थियों को पुरस्कार वितरित किए |इस अवसर पर हिंदी अध्यापिका  अनीता चावला रजनी नाहर शालू तथा लेक्चरर सुमन गुप्ता जी उपस्थित रहे|

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here