जाखड़ की जीत कांग्रेस की स्वच्छ नीतियों और जनता की सूझबूझ का परिचय: विधायक अरोड़ा

MLA-Arora-Congress-Leaders-celebration-sunil-jakhars-victory-gurdaspur-election-Punjab.jpg

-विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसियों ने मनाया जीत का जश्न
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़)। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष सुनील जाखड़ की गुरदासपुर उपचुनाव में रिकार्ड तोड़ जीत की खुशी में विधायक सुन्दर शाम अरोड़ा की अगुवाई में सैकड़ों कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने जोरदार जश्न के साथ खुशी मनाई।

Advertisements

इस मौके पर विधायक अरोड़ा ने श्री जाखड़ की जीत का श्रेय प्रत्येक कांग्रेसी की मेहनत के साथ-साथ जनता द्वारा दिए गए सूझबूझ के परिचय को दिया, जिन्होंने देश विरोधी भाजपा को करारा जवाब दिया। विधायक अरोड़ा ने कहा कि पंजाब की जनता ही नहीं बल्कि देश की जनता भाजपा तथा मोदी की स्वार्थ सिद्धी की राजनीति को जान चुके हैं तथा गुरदासपुर उपचुनाव में कांग्रेस को जीत दिलाकर उन्होंने मोदी की जनविरोधी नीतियों का करारा जवाब दिया है तथा ये भाजपा के लिए बहुत बड़ा झटका है।

विधायक अरोड़ा ने कहा कि गुरदासपुर की सूझवान जनता ने श्री जाखड़ को विजयी बनाकर अनपे भविष्य को सुरक्षित हाथों में सौंपा है, क्योंकि श्री जाखड़ ने सदैव ही जनता की भलाई को प्राथमिकता दी है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कैप्टन अमरेन्द्र सिंह की अगुवाई में कांग्रेस निरंतर विकास और प्रदेश की तरक्की की तरफ बढ़ रही है और ये जीत इसी का परिणाम है।

इस मौके पर पार्षद सरवन सिंह, सुरिंदर शिंदा, परवीर सैनी, सीना कतना, ध्यान चंद ध्याना, कुलविंदर सिंह हुंदल, कमल कटारिया, प्रदीप बिट्टू, तीर्थ राम, सुरेश कुमार, रजनी डडवाल, गुरप्रीत कौर, सुरिंदरपाल सिद्धू, प्रदीप कुमार, सुदर्शन धीर, राज कुमार थापर, कशमीर सिंह, डा. कुलदीप नंदा, ब्लाक अध्यक्ष एडवोकेट राकेश मरवाहा, यामिनी गौमर, केवल ठाकुर, रोहित सिंगला, एडवोकेट नवीन जैरथ, मनमोहन सिंह कपूर, अमिल कुमार सोनू, कर्मचंद नंबरदार, कुलदीप अरोड़ा, जगरुप धामी, जसवंत राय काला, कृष्ण सैनी, हरीश आनंद, पलविंदर सिद्धू नाणी, मदन लाल बद्धण, जय प्रकाश शर्मा, कृपा सिंह, राहुल गोहिल, परमजीत सिंह टिम्मा, बलविंदर बिल्ला, रमेश डडवाल, गुरदीप कटोच, परमजीत सिंह, चरनजीत अरोड़ा, कमल भट्टी, चेतन अरोड़ा, दिनेश वालिया, एडवोकेट धरमिंदर दादरा, दीपक पुरी, बबलू पुरी, बलजीत सिंह, सागर वालिया, निंदी, हरमेश लाल, मुकेश डाबर, सुरिंदर सिंह, नवदीप ओहरी, सुरजीत सिंह, अशोक सूद हैप्पी, नरेश कुमार, अशोक मेहरा, अमरजीत चौधरी नंबरदार, गुरमीत चंद, ओंकार कौशल, अभिषेक कौशल, अशोक शर्मा, वरिंदर वैद, अमरजीत खोसला, शम्भू, अमरजीत सैनी, अरविंद लक्की तथा काका सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here