थियटर में सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल चौहाल रहा पहले स्थान पर

-जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) लेहल ने विजेताआें को बांटे पुरस्कार
होशियारपुर (द स्टैलर न्यूज़) रिपोर्ट : गुरजीत सोनू। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत जिला स्तरीय कला उत्सव मुकाबले सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खुआसपुर हीरा में प्रिंसीपल रमनदीप कौर की देखरेख में करवाए गए। इन मुकाबलों के तहत थियटर, म्यूजिक, डांस व वीयूअल आर्टस के मुकाबले करवाए। जिसमें जिले के अलग अलग स्कूलों ने भाग लिया। थियटर में सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल चौहाल पहले, सरकारी सीनियर सैकैंडरी स्कूल घंटाघर दूसरे व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल खडियाला सैणियां तीसरे स्थान पर रहे। म्यूजिक में सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल हंदवाल दूसरे व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल कन्या दसूहा तीसरे स्थान पर रहे। वीयूअल आर्ट में सरकारी कन्या सीनियर सैकेंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले, सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिपलावालां दूसरे व सरकारी हाई स्कूल कराड़ी तीसरे स्थान पर रहे।

Advertisements

डांस में सरकारी कन्या सीनियर सैकैंडरी स्कूल रेलवे मंडी पहले , आर्य गल्र्ज स्कूल मुकेरियां दूसरे व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पिपलावाला तीसरे स्थान पर रहे। विजेताआें को जिला शिक्षा अधिकारी(सै) मोहन सिंह लेहल व उप जिला शिक्षा अधिकारी राकेश कुमार तथा सुखविंदर सिंह ने पुरस्कृत किया। इस मौके पर जिला शिक्षा अधिकारी (सैकेंडरी) मोहन सिंह लेहल ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों के अंदर छिपी प्रतिभा को बाहर निकालना है। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में भाग लेना ज्यादा महत्वपूर्ण है।

अध्यापकों का यह फर्ज बनता है कि वह बच्चों के अंदर छिपी हुई प्रतिभा को बाहर निकाले। जो बच्चे यहां से जीतकर आगे जाते है उनको कैरियर बनाने में भी आसानी आती है। यहीं बच्चे कालेज में यूथ फैस्टीबल में भाग लेते है। उन्होंने कहा कि कला के साथ साथ पढ़ाई भी जरूरी है। कला को किसी सीमा में बांध कर नहीं रखा जा सकता। कला की कोई भाषा नहीं होती।

कला का हर जगह सम्मान होता है। उन्होंने बताया कि जिले के बाद जोन स्तर के मुकाबले भी होशियारपुर में होंगे, जिसमें दूसरे जिलों के विजेता बच्चे भाग लेंगे। इन मुकाबलों रंगकर्मी अशोक पुरी, प्रिं. राजन अरोड़ा, सुरेश ठाकुर, विक्रमजीत सिंह, राज कुमारी, दविंदर कौर, संजीव कुमार व रविंदर कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। इस मौके पर प्रतियोगिता के कोआर्डीनेटर नरेश वशिष्ट, प्रिं. रमनदीप कौर, अमित कुमार, बलराम ठाकुर, लैक्चरार संदीप सूद, अंकुश शर्मा, सुप्रिया बहल,अंजू बाला सहित अलग-अलग स्कूलों के अध्यापक भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here