कोविड टीकाकरण केंद्र को एक मॉडल कोविड टीकाकरण केंद्र में किया गया परिवर्तित

होशियारपुर(द स्टैलर न्यूज़)। जिला अस्पताल होशियारपुर में चल रहे कोविड टीकाकरण केंद्र को एक मॉडल कोविड टीकाकरण केंद्र में परिवर्तित किया गया। इसकी शुरुआत सिविल सर्जन होशियारपुर डा. अमरजीत सिंह ने की। इस केंद्र में वेटिंग एरिया, रजिस्ट्रेशन एरिया, टीकाकरण क्षेत्र और ऑब्जर्वेशन एरिया होगा। यहां पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया गया है, ताकि अन्य लोगों को भी टीका लगवाने वाले लाभार्थियों के माध्यम से प्रेरणा मिल सके। इस बदलाव से लाभार्थियों को टीकाकरण कराने में अधिक सुविधा होगी। इस केंद्र में Jhpiego नामक NGO द्वारा IEC सामग्री प्रदान की गई है। जिला टीकाकरण अधिकारी डा.सीमा गर्ग ने कहा कि 30 सितंबर तक कोविड टीकाकरण की एहतियाती डोज़ नि:शुल्क दी जाएगी।

Advertisements

उन्होंने कहा कि टीकाकरण बिल्कुल सुरक्षित है और लोगों को अंधविश्वास से मुक्त होना चाहिए और इस गंभीर कोविड बीमारी से बचने के लिए अपना पूरा टीकाकरण करवाना चाहिए। उन्होंने कहा कि जिले में अब तक कुल 26,83051 डोज़ लगाई जा चुकी हैं, जिसमें 1274439 पहली डोज़, 1224356 दूसरी डोज़ और 184256 एहतियाती डोज़ दी जा चुकी है। उन्होंने बताया जिले में आज भी 1000 लोगों का टीकाकरण किया गया। उन्होंने कहा कि 12-14 वर्ष 15-18 वर्ष के लाभार्थियों की दूसरी डोज़ लंबित है, वे जल्द से जल्द नजदीकी टीकाकरण केंद्र में जाकर अपना टीकाकरण कराएं ताकि हम सभी पूरी तरह से कोविड से मुक्त हो सकें। इस अवसर पर वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.स्वाति, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डॉ.डॉ सुनील भगत, Jhpiego संस्थान से डॉ.अंशुमन मित्तल तकनीकी अधिकारी और समन्वयक मिस नताशा, राजविंदर कौर एल. एच. वी और कुलवंत कौर ए. एन. एम मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here